थावे. बिहार के प्रमुख धार्मिक स्थलों में एक थावे में मां सिंहासनी के दरबार में नवरात्र के छठे दिन रविवार को देशभर से भक्तों की भीड़ मां के दरबार में पहुंची. लोगों ने मां के दरबार में हाजिरी लगाकर दर्शन-पूजन किये और सुख-समृद्धि की कामना की. श्रद्धालुओं ने मां सिंहासनी माता के कात्यायनी स्वरूप के दर्शन-पूजन किये. मंगला आरती के बाद से शुरू हुआ दर्शन-पूजन अनवरत जारी रहा. हजारों की संख्या में भक्तों ने माता के दरबार में पहुंचकर सुख, समृद्धि की मंगलकामना की. सोमवार की देर शाम आठ बजे महाभोग का प्रसाद चढाया जायेगा. महाभोग की प्रसाद के लिए रविवार की शाम से ही नेपाल, यूपी, झारखंड तथा बिहार के विभिन्न हिस्सों से भक्तों का जुटना शुरू हो गया था. मंदिर के मुख्य पुजारी पं संजय पांडेय की मानें, तो महाभोग का प्रसाद पाने वाले भक्त पर मां की कृपा सालों भर बनी रहती है. आरोग्य, सुख और समृद्धि के साथ सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं. इसको लेकर इस बार भी अत्यधिक भीड़ होने की उम्मीद है. मंदिर प्रशासन की तरफ से महाभोग के प्रसाद के लिए तैयारी की गयी है. अधिकारी समेत एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार के अलावा मंदिर समिति के सदस्य और प्रशासन के लोग मिल कर महाभोग का प्रसाद मां को चढ़ायेंगे और परंपरा के मुताबिक उसका वितरण किया जायेगा. वहीं महानिशा पूजा मंगलवार की रात 12 बजे वैदिक मंत्रों के बीच संपन्न होगा. रविवार को मंगला आरती के साथ मंदिर का पट खुलते ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की जो कतार लगी, वह देर रात तक जारी रही. बीच में जैसे-जैसे सूर्य की तपिश बढ़ती गयी, वैसे ही दर्शन के लिए भीड़ भी बढ़ती गयी. धूप में भी भक्त कतार में लगे रहे. मां सबकी झोली में खुशियां भर रही थीं. मां की दरबार में सुरक्षा के लिए स्काउट और एनसीसी के छात्रों की भूमिका प्रमुख रही. सीओ रवि गौरव, बीडीओ अजय प्रताप राय, थानाध्यक्ष धीरज कुमार, सहित पुलिस पदाधिकारी सुबह से ही नियंत्रण कक्ष और परिसर में चौकसी बरतने मे जुटे हुए थे. साथ ही पुलिस बल और दंडाधिकारी को तैनात किया गया है, जो पल-पल की स्थिति पर नजर रख रहे हैं. मंदिर के प्रबंधक अमरेंद्र दुबे ने बताया कि महाभोग के प्रसाद की तैयारियां चल रही हैं.
Advertisement
मां सिंहासनी को आज चढ़ेगा महाभोग का प्रसाद, कल होगी महानिशा पूजा
बिहार के प्रमुख धार्मिक स्थलों में एक थावे में मां सिंहासनी के दरबार में नवरात्र के छठे दिन रविवार को देशभर से भक्तों की भीड़ मां के दरबार में पहुंची. लोगों ने मां के दरबार में हाजिरी लगाकर दर्शन-पूजन किये और सुख-समृद्धि की कामना की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement