24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mainiya Samman Yojana News : मंईयां के लाभुकों की संख्या 15 दिनों में पांच लाख बढ़ गयी

विवेक चंद्र (रांची). ‘झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’ के लाभुकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. राज्य में संपन्न चुनाव के पूर्व अचार संहिता लागू होने तक योजना के

विवेक चंद्र (रांची). ‘झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’ के लाभुकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. राज्य में संपन्न चुनाव के पूर्व अचार संहिता लागू होने तक योजना के पंजीकृत लाभुकों की संख्या 59 लाख थी. चुनाव के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार गठित होने के 15 दिनों के अंदर ही योजना के पंजीकृत लाभुकों की संख्या बढ़ कर 64 लाख से अधिक हो गयी है. तीन दिसंबर तक मंईयां योजना के कुल लाभुकों की संख्या 64,62,005 थी. इनमें से 53,65,354 लाभुकों को योजना के तहत सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी जा चुकी है. यानी, दिसंबर महीने से इन महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये मिलना शुरू हो जायेगा.

केवल तीन जिलों में लाभुक महिलाओं की संख्या एक लाख से कम

राज्य के 21 जिलों में मंईयां योजना के लाभुकों की संख्या एक लाख से अधिक है. केवल तीन जिलों- लोहरदगा, खूंटी व सिमडेगा में लाभुकों की संख्या लाख से कम है. मंईयां योजना के तहत सबसे ज्यादा लाभुक रांची जिले में हैं. रांची में 5.23 लाख पंजीकृत लाभुकों में से 4.29 लाख महिलाओं के बैंक खाते में योजना के तहत सहायता राशि प्रदान की जा रही है. वहीं, योजना के सबसे कम लाभुक सिमडेगा जिले में हैं. सिमडेगा में योजना के तहत पंजीकृत 1.04 लाख महिलाओं में से 83.74 हजार को योजना लाभ दिया जा रहा है.

गलत तरीके से लाभ लेनेवाले से होगी वसूली

मंईयां योजना का गलत तरीके से लाभ लेनेवालों को चिह्नित कर राशि वसूली जायेगी. समाज कल्याण निदेशक समीरा एस ने सभी उपायुक्तों को पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि केंद्र या राज्य सरकार से जुड़े किसी भी संस्थान में किसी भी रूप में काम कर रहे कर्मी का परिवार योजना का लाभ नहीं ले सकता है. इसके अलावा किसी भी तरह का पेंशन पाने वालों व आयकर अदा करनेवालों का परिवार भी योजना का लाभुक नहीं हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें