ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
मधेपुरा का रहने वाला था युवक
पूर्णिया .यात्री ट्रेन की चपेट में आने से एक यात्री की मौत हो गयी. युवक होली पर बहनोई के घर से ट्रेन पर बैठकर अपने घर मधेपुरा के लिए निकला था. लौटने के क्रम में यात्री रानीपतरा के समीप चलती हुई ट्रेन से उतरने लगा. इसी दौरान ट्रेन के पहिये के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. शव को जीआरपी ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच पूर्णिया लाया गया. मृतक ललन साह (35 वर्ष) मधेपुरा जिले के बिहारीगंज के वार्ड 9 निवासी था. घटना की जानकारी देते हुए मृतक के बहनोई ने बताया कि ललन साह होली पर बिहारीगंज के वार्ड 9 स्थित घर से कटिहार जिले के मनसाही के रेलवे कॉलोनी घासी टोला स्थित उनके घर आया था. होली के बाद वह 30 मार्च ट्रेन से अपने घर मधेपुरा के लिए रवाना हुए हुआ. देर रात गुजरने के बाद भी वे घर नहीं लौटे तो खोजबीन शुरू हुई. इसी क्रम में, सोमवार की सुबह रानीपतरा बिलौरी के समीप एक यात्री के ट्रेन से कटने की सूचना मिली. इसके बाद वे जीआरपी के पुलिस पदाधिकारी से मिले. वहां पहुंचने पर शव की शिनाख्त हुई. इधर मृतक की मौत की खबर जैसे ही परिजनों तक पहुंची, चीख -पुकार मच गयी. मृतक अपने पीछे पत्नी चंदन देवी और तीन बच्चे छोड़ गये.