हरिचक में सड़क दुर्घटना में जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत
थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिचक निवासी रामसागर महतों के करीब 35 वर्षीय पुत्र फुलेना महतो का सड़क दुर्घटना में इलाज के दौरान मौत हो जाने के कारण परिजनों में कोहराम मच गया.
भगवानपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिचक निवासी रामसागर महतों के करीब 35 वर्षीय पुत्र फुलेना महतो का सड़क दुर्घटना में इलाज के दौरान मौत हो जाने के कारण परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं मृतक फुलेना का शव गांव आते ही शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई. बताया जाता है कि मृतक फुलेना महतों अपने बाइक से सोमवार को रात में करीब नौ बजे मंसूरचक थाना अंतर्गत मंदा गांव से अपना क्लिनिक बंद करके घर आ रहा था, इसी दौरान हरिचक गांव में भगवानपुर की ओर से आ रहे अनियंत्रित मारुति कार ने कुचल दिया. जिससे फुलेना महतों गंभीर रूप से जख्मी हो गया. तत्पश्चात ग्रामीणों की मदद से उसे इलाज के लिए बेगूसराय स्थित किसी निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज किया गया, गंभीर स्थिति को देखते हुए फुलेना के बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. पटना जाने के क्रम में ही फुलेना की मौत हो गई. मृतक फुलेना ग्रामीण चिकित्सक के रूप में काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था. मृतक का शव गांव आते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी अंजू देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया. मृतक को तीन वर्षीय पुत्री तन्नू प्रिया व एक वर्षीय पुत्र अंश राज है. फुलेना के मौत के बाद अब उसके पत्नी के ऊपर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा. वहीं दो छोटे छोटे बच्चे के सर से पिता का साया उठ जाने के कारण उसके भविष्य पर भी ग्रहण लग गया. उक्त घटना से पूरे गांव के लोग मर्माहत दिखे. वहीं इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक सह मंत्री सुरेंद्र मेहता, पूर्व प्रमुख ओरशील पासवान सहित विभिन्न दलों के राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने मृतक के घर पहुंच कर उक्त घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता देने के लिए प्रशासन से मांग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है