सीसीए की हाजिरी लगाने रौटा थाना पहुंचा कुख्यात निकला बनमनखी लूटकांड का मास्टरमाइंड

अपराधी मो हैदर, साकिन विशनपुर दत्त बनमनखी को रौटा थाना में पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया

By Prabhat Khabar News Desk | April 6, 2024 12:27 AM

प्रतिनिधि, बनमनखी (पूर्णिया) : सीसीए के तहत रौटा थाना में हाजिरी लगाने पहुंचा कुख्यात मो हैदर बनमनखी में गोलीबारी व लूट के चर्चित कांडों का मास्टरमाइंड निकला. अपराधी मो हैदर, साकिन विशनपुर दत्त बनमनखी को रौटा थाना में पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. मामले में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार मंडल ने बताया कि मो हैदर, साकिन विशनपुर दत्त के खिलाफ बनमनखी थाना में कई मामले में प्राथमिकी दर्ज है. कई बार बनमनखी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा. बनमनखी पुलिस को काफी दिनों से इसकी तलाश थी. उन्होंने बताया कि मो हैदर पर सीसीए लगाया गया है. जिसे रोटा थाना में हाजरी लगानी है. बताया कि मो हैदर को रोटा में सीसीए की हाजिरी बनाने के दौरान पूछताछ के बाद रोटा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसकी सूचना बनमनखी पुलिस को दी गयी. मो हैदर को बनमनखी पुलिस कब्जे में लेकर पूछताछ की. इसके बाद अपराधी मो हैदर की निशानदेही पर लोडेड एक देसी कट्टा, दो बुलेट बाइक, एक रियलमी स्क्रीन टच मोबाइल, सैमसंग का एक किबटन मोबाइल फोन बरामद किया. इन कांडों में थी तलाश बनमनखी शिशवा ढाला के समीप मवेशी व्यापारी को गोली मारकर 5 लाख की लूट, बनमनखी थाना क्षेत्र के मुन्ना चौक के समीप दिनदहाड़े सीएसपी संचालक को गोली मारकर 4 लाख 71 हजार रुपये की लूट

Next Article

Exit mobile version