मछली पकड़ने के दौरान नदी में डूबने से युवक की मौत

रनिया. रनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नदीटोला में कोयल नदी में मछली पकड़ने के दौरान डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान तेतारी गांव निवासी मनसुख भुइंया

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2025 6:21 PM

रनिया.

रनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नदीटोला में कोयल नदी में मछली पकड़ने के दौरान डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान तेतारी गांव निवासी मनसुख भुइंया (26) के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार वह गुरुवार को दोपहर के बाद तेतरी गांव से अपने पत्नी के साथ नदी टोली में स्थित कोयल नदी में मछली पकड़ने के लिए पानी में उतरा था. इसी दौरान मनसुख नदी में डूब गया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. उसकी पत्नी पास में ही कपड़ा धो रही थी, लेकिन आसपास में मदद के लिए किसी व्यक्ति के नहीं होने के कारण अकेले अपने पति को नहीं बचा सकी. सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया.

करंट लगने से मौत :

रनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मरचा बनावीरा बेरीटोली में करंट लगने से 68 वर्षीय वृद्ध सुलेमान तोपनो की मौत हो गयी. घटना के समय घर में कोई नहीं था. शाम में जब उसकी पत्नी घर पहुंची तो सुलेमान तोपनो को बिजली तार से चिपका देखा. दुर्घअना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version