मधुपुर क्षेत्र में नहीं दिखता है विकास. इसलिए चुने साफ छवि वाले उम्मीदवार : गंगा नारायण सिंह
मधुपुर . विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह ने शुक्रवार को पाथरोल स्थित काली मां दर्शन कर आशीर्वाद लिया. इसके बाद उन्होंने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में जनसंपर्क
मधुपुर . विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह ने शुक्रवार को पाथरोल स्थित काली मां दर्शन कर आशीर्वाद लिया. इसके बाद उन्होंने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने ग्रामीणों से झारखंड और झारखंडियों के हित में एक स्थिर और ईमानदार सरकार बनाने के लिए मधुपुर से अपार जन समर्थन देकर साफ और स्वच्छ छवि वाले प्रतिनिधि को चुनने की अपील की. कहा कि प्रदेश की सरकार ने राज्य को लगातार लूटने का काम किया है. इससे मधुपुर भी अछूता नही रह गया है. मधुपुर आज भी विकास का बांट जोह रहा है. आधारभूत और मूलभूत सुविधाओं का घनघोर अभाव ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आज भी देखने को मिलता है. चुनाव के समय झामुमो मतदाताओं से लोकलुभावन वादे कर रही है. इस बार जनता इनके झांसे में नहीं आने वाली है. आज जनता में आक्रोश है और मधुपुर विधानसभा की जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है. उन्होंने गजंडा, नीचे कमरसाली, ऊपर कमरसाली, राउतडीह, लाला टोला, ऊपर टोला, एतवारी चौक, कापरी टोला, बंगाली टोला, बावरी टोला, मोदी टोला, गोराडीह, जमाधोपुर, लखीपुर, खमरबाद, सिमरा, बहादुरपुर, सिरसिया, बघनाडीह, दैन, भीतिया, लेडवा, नावाडीह, मंडल टोला, लाला टोला, धोबाना, बड़जोरा, चपरिया सहित अन्य गांव का सघन दौरा किया. मौके पर मदन चक्रवर्ती, संतोष साह, गोलु तिवारी, मुखिया अधीर चौधरी, नित्यानंद यादव, दिलीप यादव, हेमंत नारायण सिंह, मोहन कुमार मंडल समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है