20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्याह्न भोजन में निकला कीड़ा, छात्रों व अभिभावकों ने किया हंगामा

प्रतिनिधि, खैरा. प्रखंड क्षेत्र की बिशनपुर पंचायत के नवीन प्राथमिक विद्यालय फतेहपुरटांड में शुक्रवार को मध्याह्न भोजन में कीड़ा निकलने के बाद छात्र व अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया. दरअसल,

प्रतिनिधि, खैरा. प्रखंड क्षेत्र की बिशनपुर पंचायत के नवीन प्राथमिक विद्यालय फतेहपुरटांड में शुक्रवार को मध्याह्न भोजन में कीड़ा निकलने के बाद छात्र व अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया. दरअसल, शुक्रवार को छात्रों को जो खाना दिया गया, उसमें मरा हुआ कीड़ा मिला. थाली में कीड़ा देखकर छात्र आक्रोशित हो गये और उन्होंने अपने अभिभावकों को बुला लिया. इसके बाद विद्यालय परिसर में जमकर हंगामा हुआ. हंगामा कर रहे छात्र विक्कू कुमार, छात्रा खुशी कुमारी, निक्की कुमारी, विभा कुमारी, करिश्मा कुमारी, सोनम कुमारी, कंचन कुमारी, प्रियंका कुमारी, अभिभावक अनिल यादव, नरेश यादव, बीरो यादव, घनश्याम मांझी, रंजीत यादव, सकलदेव यादव सहित अन्य लोगों ने बताया कि लगातार तीन दिनों से मध्याह्न भोजन में कीड़ा निकल रहा है. जब इसकी शिकायत स्कूल के प्रधानाध्यापिका सोनी देवी व शिक्षक को की, तो उनके द्वारा कहा जाता है कि खाना है तो खाओ नहीं तो जाओ. इस तरह हम लोग बीमार पड़ जायेंगे. अभिभावकों का कहना है कि कई बार इसकी शिकायत स्कूल के शिक्षक व शिक्षिका को किये, लेकिन मध्याह्न भोजन में कोई सुधार नहीं हुआ. इस बाबत बीइओ महेश कुमार से पूछे जाने पर बताया कि मामले की छानबीन की जायेगी. अगर मध्याह्न भोजन में कीड़ा निकलता है, तो इसकी सूचना तुरंत मध्याह्न भोजन के साधनसेवी को देना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस मामले में आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें