मेडिकल किट में दिया गया पांच की जगह पंद्रह पैकेट ओआरएस औचक निरीक्षण
जिलाधिकारी ने किया मतदान सामग्री कोषांग का औचक निरीक्षण सहरसा. जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रेक्षागृह में संचालित मतदान सामग्री कोषांग का शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया.
जिलाधिकारी ने किया मतदान सामग्री कोषांग का औचक निरीक्षण सहरसा. जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रेक्षागृह में संचालित मतदान सामग्री कोषांग का शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित मतदान दल को दी जाने वाली सामग्रियों की गहन जांच की. जांच के क्रम में पीठासीन पदाधिकारी की अनुदेश पुस्तिका, ईवीएम की अनुदेश पुस्तिका, विभिन्न प्रकार के प्रपत्र, स्टेच्यूररी एवं नन स्टेच्यूररी पैकेट के लिफाफे, मेडिकल किट की दवाईयां, पेन, पिन, अमिट स्याही, मेटल सील, विभिन्न प्रकार के पोस्टर, वोटिंग कंपार्टमेंट की गहनता से जांच की. पूर्व में जिलाधिकारी के आदेशानुसार प्रत्येक मेडिकल किट में दिये गये पांच पैकेट ओआरएस के पैकेट की संख्या बढ़ाकर प्रत्येक पैकेट में पंद्रह पैकेट किया गया. उसकी भी जांच की. विधान सभावार निर्मित पैकेट, प्रभेदक चिन्ह की भी जांच की. मतदान सामग्री कोषांग के कार्यों से जिलाधिकारी संतुष्ट दिखे एवं मतदान सामग्री कोषांग के नोडल पदाधिकारी जिला कृषि पदाधिकारी ज्ञानचंद शर्मा को निर्देश दिया कि इसी तरह अपने कार्यों का संपादन करते रहें. साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि कोई सामग्री किसी मतदान दल को अप्राप्त नहीं हो. फोटो – सहरसा 22 – निरीक्षण करते डीएम व अन्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है