24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कसबा में मेडिकल दुकानदार की पिटाई के बाद गला दबाकर हत्या

जिले के डगरुआ के कलाम चौक स्थित मेडिकल दुकानदार की हत्या

प्रतिनिधि, कसबा (पूर्णिया). जिले के डगरुआ के कलाम चौक स्थित मेडिकल दुकानदार मो अखलाक (30) की बेरहमी से पिटाई के बाद गला दबाकर हत्या कर दी गयी. शुक्रवार की सुबह 7:30 बजे कसबा थानाक्षेत्र की संझेली पंचायत के पंचायत सरकार भवन के समीप उसका शव बरामद हुआ. पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त बांस की मुगरी व एक गमछा बरामद किया. मृतक मो अखलाक संझेली पंचायत के वार्ड 16 के पकड़िया गांव के मो मोहसिन का बेटा था. कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि ऐसा लगता है हत्या कहीं और कर शव को पंचायत सरकार भवन के पास फेंक दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर लिया जायेगा. इधर, मृतक मो अखलाक के बड़े भाई मो कैसर ने बताया कि उनका भाई मो अखलाक कलाम चौक पर मेडिकल की दुकान चलाता था. गुरुवार की रात 10 बजे वह अपनी मेडिकल दुकान बंद कर अपने छोटे चचेरे भाई को यह कह कर निकला कि वह अपनी बाइक से आवश्यक कार्य के लिए पूर्णिया जा रहा है. सुबह 7:30 बजे स्थानीय ग्रामीणों ने सूचना दी कि उसके भाई का शव पंचायत सरकार भवन के समीप पड़ा हुआ है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही कसबा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया. पुराने झगड़े में हत्या का शक, तीन नामजद. कसबा के पकड़िया गांव निवासी व डगरुआ कलाम चौक के मेडिकल दुकानदार मो अखलाक की हत्या की जांच में पुलिस जुट गयी है. इधर, मृतक के बड़े भाई मो कैसर ने अपनी भाई की हत्या करने का शक जताते हुए मो मोसब्बीर, मो शमशाद, मो मजहारुल के खिलाफ कसबा थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार, तीनों आरोपियों के साथ पूर्व में किसी बात को लेकर मृतक का झगड़ा हुआ था. उस वक्त तीनों आरोपियों ने बाद में देख लेने की धमकी दी थी. मृतक की बाइक व मोबाइल घटनास्थल से नदारद. मृतक मो अखलाक के बड़े भाई मो कैसर ने बताया कि उनका भाई मो अखलाक कलाम चौक स्थित अपनी मेडिकल दुकान से गुरुवार की रात 10:00 बजे निकला था. उसने अपने चचेरे भाई को निकलते वक्त बताया कि अपनी बाइक से आवश्यक कार्य के लिए पूर्णिया जा रहे हैं. इसके बाद से उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा था. पूरी रात बीत गयी उसका भाई घर नहीं पहुंचा. सुबह में उसके भाई का शव पंचायत सरकार भवन के समीप पड़ा हुआ था. हालांकि, मृतक का मोबाइल व उसकी अपाचे बाइक गायब है. जान मारने से पहले बांस की मुगरी से पीटा . मृतक के भाई ने बताया कि उसके भाई के सर के पिछले हिस्से पर बांस के मुगरी से प्रहार कर तथा गला दबाकर हत्या कर शव को पंचायत सरकार भवन के पास फेंक दिया गया. कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बांस का मुगरी व एक गमछा घटनास्थल से पुलिस ने बरामद किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें