मेले में बच्चों को खूब पसंद आ रहे डिस्को डांस झूले
पिपरवार. पिपरवार के लोग दुर्गोत्सव में लीन हैं. बचरा, राय, पुरानी राय, राय काेलियरी, बेंती और बहेरा के पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. गुरुवार को पंडालों
पिपरवार.
पिपरवार के लोग दुर्गोत्सव में लीन हैं. बचरा, राय, पुरानी राय, राय काेलियरी, बेंती और बहेरा के पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. गुरुवार को पंडालों में अष्टमी पूजा की गयी. इस अवसर पर मां दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी का आह्वान कर उनकी पूजा की गयी. पुरोहितों ने बताया कि अष्टमी व्रत करने वाले श्रद्धालु शुक्रवार को उपवास रखेंगे. नवरात्र करने वाले श्रद्धालु शुक्रवार को ही नवमी तिथि की सारे कर्मकांड संपन्न करेंगे. लोग मेला से जमकर खरीदारी कर रहे हैं. खेल-खिलौने, श्रृंगार, बर्तन, लोहे के सामान, मिष्ठान, पूजन सामग्री आदि की दुकानें सजी हुई हैं. महिलाओं को शृंगार प्रसाधन की दुकानें आकर्षित कर रहे हैं. वहीं, बच्चे डिस्को डांस, ड्रैगन, काला जादू, झूले, नाव आदि का खूब आनंद ले रहे हैं. सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति ने श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए जागरण, नागपुरी, फिल्मी और भोजपुरी ऑरकेस्ट्रा का आयोजन किया. नवमी व दसमी को होने वाली भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था की गयी. इस दौरान वाहनों को बाजारटांड़ में प्रवेश वर्जित घोषित किया गया. मेला परिसर से दूर वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गयी. साथ ही असमाजिक व शरारती तत्वों पर निगरानी के लिए चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरा लगाये गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है