मेसकौर के 80 प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में हो रही अर्धवार्षिक परीक्षा
मेसकौर. अर्धवार्षिक परीक्षा में नकल रोकने के लिए व्यापक इंतजाम किये गये हैं. इसके साथ ही शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा ली जा रही है. प्रखंड में 80 प्राथमिक व मध्य
मेसकौर. अर्धवार्षिक परीक्षा में नकल रोकने के लिए व्यापक इंतजाम किये गये हैं. इसके साथ ही शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा ली जा रही है. प्रखंड में 80 प्राथमिक व मध्य विद्यालय है. सभी विद्यालयों में परीक्षा संचालित हो रही हैं. परीक्षा में बीइओ नौशाद अहमद, कनीय अभियंता राजेश कुमार, कट्रोल रूम में भी कई कर्मियों को लगाया गया हैं. इसमें बीपीएम चंदन कुमार के अलावा बीआरपी प्रभात कुमार, वीरेंद्र रविदास व नरेश प्रसाद को लगाया गया हैं. इसके अलावा सचल दस्ते भी बनाये गये हैं, जो परीक्षा केंद्रों पर पहुंच वहां का लगातार जायजा ले रहे हैं. इस बार की अर्धवार्षिक परीक्षा में कुल 10 से 15 हजार छात्र-छात्राएं सम्मिलित हो रहे हैं. इस बार अर्धवार्षिक परीक्षा कड़ी निगहबानी में संचालित हो रही है. सरकार की नकल विहीन परीक्षा संपन्न करवाने की मंशा के चलते काफी हद तक नकल माफियाओं पर लगाम लगी है और काफी संख्या में विद्यार्थी परीक्षा दें रहें. पिछले कई वर्षों से नकल के लिए बदनाम बिहार की अर्धवार्षिक परीक्षा की तस्वीर इस बार बदल गयी है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नौशाद अहमद ने कहा कि शिक्षको की संख्या अधिक रहने के कारण कदाचारमुक्त परीक्षा कराने में आसानी हो रही हैं, लेकिन परीक्षा संचालन में कोई लापरवाही नहीं बरती जा रही है. केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षा सकुशल संपन्न करवाने के सख्त निर्देश दिये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है