महागामा के ऊर्जानगर शिव मंदिर के पास बीती रात सड़क किनारे फुटपाथ पर बने चार दुकानों में अचानक आग लगने से हजारों का सामान जलकर राख हो गया. आग के कारण दुकानों में रखा सब्जी, चाय-पान, सैलून का सामान और फल आदि जल गया. आग लगने की घटना में दुकानदार जुगल मोदी, मनोज केशरी, बिट्टू ठाकुर और छोटू केशरी की दुकानों में रखा सामान जल गया. दुकानदारों ने बताया कि उन्हें देर रात आग लगने की घटना की सूचना सूचना मिलने के बाद वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और बाल्टी से आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गये. कई दुकानदार अपनी दुकान में ही सोये थे, जिन्होंने आग लगने के बाद किसी तरह दुकान से निकलकर अपनी जान बचायी. लेकिन आग की लपटें भयंकर होने के कारण देखते ही देखते सब कुछ जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों ने दमकल गाड़ी को सूचना दी, लेकिन तब तक इसीएल का दमकल वाहन घटनास्थल पर दो घंटे देर से पहुंचा. दमकल वाहन पहुंचने पर भी दमकल वाहन में तकनीकी खराबी के कारण आग बुझाने का प्रयास असफल रहा. दुकानदारों ने दमकल के टोटी से किसी तरह पानी को बाल्टी में भरकर किसी तरह आग पर काबू पाया. आग लगने की घटना के सही वजहों का पता नहीं चल पाया है. दुकानदारों के मुताबिक किसी शरारती तत्व ने घटना को अंजाम दिया होगा, जिससे उनकी जमा पूंजी जलकर राख हो गया. वही पीड़ितों ने बताया कि दुकानों में आग लगने के कारण उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. स्थानीय लोगों के माने तो ऊर्जा नगर शिव मंदिर के बगल स्थित दुकानों के पीछे चोरी-छिपे अक्सर नशाखोरी करने वाले युवाओं का जमावड़ा लगा रहता है, जिससे भी आये दिन विवाद की बात सामने आते रहती है. वहीं पीड़ित दुकानदारों ने प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है