महेशमुंडा चेकपोस्ट से 4.24 लाख किये गये जब्त

नाला. नाला-दुमका मुख्य मार्ग के बंगाल सीमा से सटे महेशमुंडा चेकपोस्ट पर पुलिस ने एक वाहन में मो राजू नामक व्यक्ति के पास से दो लाख 75 हजार रुपये जब्त

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 12:19 AM

नाला. नाला-दुमका मुख्य मार्ग के बंगाल सीमा से सटे महेशमुंडा चेकपोस्ट पर पुलिस ने एक वाहन में मो राजू नामक व्यक्ति के पास से दो लाख 75 हजार रुपये जब्त किया. वहीं कोलकाता से गोड्डा जा रहे आशीष कुमार के वाहन से 1,49,500 रुपये जब्त किया गया. थाना प्रभारी प्रदीप कुमार राणा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक एहेताशाम वकारिब के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव को देखते हुए आने जाने वाले वाहनों की नियमित रूप से जांच की जा रही है. वाहन जांच के दौरान दोनों लोगों से उक्त राशि जब्त की गयी. वर्तमान में आदर्श आचार संहिता लागू है. बताया कि आचार संहिता लागू रहने तथा चुनाव संपन्न नहीं होने तक नकद 50 हजार तक नगद राशि ले जा सकते हैं. मौके पर दंडाधिकारी नयन कुमार, थाना प्रभारी प्रदीप राणा एवं पुलिस बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version