Loading election data...

महेशपुर में रामनवमी पर निकली शोभायात्रा, लोगों ने लगाए जय श्रीराम के जयकारे

महेशपुर. प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को सार्वजनिक रामनवमी अखाड़ा समिति महेशपुर ने भव्य शोभायात्रा निकाली. इसकी शुरुआत बूढ़ा बाबा महेश्वर नाथ शिव मंदिर से हुई. रामनवमी शोभा यात्रा में डीजे

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 10:38 PM

महेशपुर.

प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को सार्वजनिक रामनवमी अखाड़ा समिति महेशपुर ने भव्य शोभायात्रा निकाली. इसकी शुरुआत बूढ़ा बाबा महेश्वर नाथ शिव मंदिर से हुई. रामनवमी शोभा यात्रा में डीजे की धुन पर भक्ति गीतों पर राम भक्त झूम रहे थे. जय श्री राम और भारत माता की जय के उद्घोष से लोगों में उत्साह और उमंग का संचार होता रहा. शोभायात्रा में कई मोहल्ले की महिला व पुरुषों ने राम भक्त के ऊपर पुष्प वर्षा की. साथ ही विभिन्न चौक- चौराहों पर रामभक्तों के लिए शरबत, पानी के इंतजाम किए गए थे. शोभा यात्रा शिव मंदिर परिसर से निकल कर हाटपाड़ा, दत्तापाड़ा, बाजारपाड़ा, तिवारीपाड़ा, ग्वालपाड़ा, अंबेडकर चौक, मुस्लिम टोला, भगत सिंह चौक, थाना होते हुए पुन: मंदिर परिसर में समाप्त हुई. रामनवमी के अवसर पर महेशपुर अखाड़ा समिति के सदस्यों ने अयोध्या मंदिर को लेकर आंदोलनकारी तीन कार सेवकों को श्रीराम पट्टा व तलवार देकर सम्मान किया गया. पाकुड़ जिले के अमड़ापाड़ा प्रखंड निवासी सुनील कुमार मंडल, मनोज कुमार भगत व संजय कुमार भगत को राम भक्तों ने सम्मान किया.

सामाजिक सौहार्द की मिसाल पेश की मुस्लिम समुदाय के लोगों ने :

मुस्लिम समुदाय के सद्दाम हुसैन, पप्पू अंसारी, कबीर शेख, कलीम अंसारी, निक्की अंसारी, सद्दाम हुसैन, तोहिद अंसारी, अजहर, जफर इमाम, इम्तियाज मियां सहित अन्य मुस्लिम समुदाय के लोगों ने महेशपुर जामे मस्जिद की ओर से अम्बेडकर चौक पहुंचते ही भव्य शोभायात्रा में शामिल राम सेना को दर्जनों मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पानी, शरबत, कोल्डड्रिंक पिलाकर एक-दूसरे के धर्मों के प्रति सम्मान की मिसाल पेश की.

Next Article

Exit mobile version