महिला हिंसा उन्मूलन पखवारा के तहत आईसीडीएस की कार्यशाला आयोजित
लखीसराय. जिला मुख्यालय स्थित अतिथि सभागार मे गुरुवार को महिला एवं बाल विकास निगम के सौजन्य से महिला हिंसा उन्मूलन पखवारा के तहत आईसीडीएस पदाधिकारी एवं कर्मियों की कार्यशाला आयोजित
लखीसराय. जिला मुख्यालय स्थित अतिथि सभागार मे गुरुवार को महिला एवं बाल विकास निगम के सौजन्य से महिला हिंसा उन्मूलन पखवारा के तहत आईसीडीएस पदाधिकारी एवं कर्मियों की कार्यशाला आयोजित की गयी. जिला प्रोग्राम पदाधिकारी वंदना पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला का संचालन मिशन सामान्य प्रशांत कुमार द्वारा किया जा रहा था. इस पखवारे के तहत दूसरी बार आयोजित हो रहे कार्यशाला मे केंद्र प्रशासक पूनम कुमारी ने कहा कि हिंसा को पहचानने की आवश्यकता है, छोटी हो या बड़ी अनदेखा न करें. वही छोटी हिंसा बड़ा रूप ले लेती है. आज हिंसा सभी वर्गों के लोगों में हो रही है. जो समाज के प्रगति में बाधक है. कोई भी महिला यदि किसी हिंसा से पीड़ित है तो कभी भी वन स्टाप सेंटर से संपर्क कर सकती है. डीपीओ द्वारा महिलाओं के सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के लिए संचालित योजनाओं, कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, साइबर अपराध, लिंग आधारित भेदभाव, लैंगिक हिंसा, महिला हेल्पलाइन, सामाजिक पुनर्वास योजना, बाल विवाह उन्मूलन, दहेज उन्मूलन आदि विषयों पर विस्तार पूर्वक बताया गया. उपस्थित सभी सीडीपीओ सुपरवाइजर को अपने अपने परियोजना अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन पखवारा के तहत सेक्टर बैठक में सभी आंगनबाड़ी सेविका को प्रोत्साहित करके सेविका स्तर से पोषक क्षेत्र में इसका प्रचार-प्रसार करवाने का निर्देश दिया. जबकि समापन के दिन 10 दिसंबर को पंचायत या परियोजना स्तर पर रैली का आयोजन किया जायेगा. बाल विवाह और जेंडर आधारित हिंसा के खिलाफ शपथ भी दिलाया गया. कार्यशाला को संचालित करते हुए मिशन समन्वयक ने लिंग अनुपात में लड़कियों की घटती संख्या को चिंता का विषय बताते हुए गर्भवती महिला का लिंग परीक्षण पर अंकुश को लेकर जागरूकता अभियान की आवश्यकता पर बल दिया. लड़कियों के जन्म से लेकर पूरे जीवन में कोई भेदभाव नहीं हो, इस पर भी समाज के सभी लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है. उनके द्वारा मिशन शक्ति अंतर्गत संचालित सभी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया. मौके पर सीडीपीओ कुमारी मुक्ता, रीना कुमारी, राजेश कुमार, मोना के अलावा वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ अमित कुमार, महिला पर्यवेक्षिका अनु कुमारी, नूतन भारती, निशा कुमारी, स्नेहलता कुमारी सहित दर्जनों महिला पर्यवेक्षक एवं सभी प्रखंड समन्वयक, हब एवं वन स्टाप सेंटर के कर्मी मौजूद रहे. ———————————————————————————————————
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है