24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला का पर्स झपट भाग रहा बाइक सवार गिरफ्तार, एक फरार

फारबिसगंज. फारबिसगंज-रानीगंज मुख्य मार्ग एसएच 77 के हरिपुर भाल पट्टी के समीप ऑटो पर सवार एक महिला का पर्स झपटकर दो बाइक सवार युवक भाग रहे थे. इसमें एक युवक

फारबिसगंज. फारबिसगंज-रानीगंज मुख्य मार्ग एसएच 77 के हरिपुर भाल पट्टी के समीप ऑटो पर सवार एक महिला का पर्स झपटकर दो बाइक सवार युवक भाग रहे थे. इसमें एक युवक को फारबिसगंज पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से पकड़ लिया, जबकि घटना में शामिल एक आरोपित भागने में सफल रहा. पकड़ा गया मो रईस पिता मो इकबाल रामपुर दक्षिण वार्ड संख्या 09 थाना फारबिसगंज निवासी बताया जाता है. जबकि फरार आरोपित मो रुस्तम पिता मो फुल रामपुर दक्षिण वार्ड संख्या 09 थाना फारबिसगंज निवासी है. बताया गया कि फारबिसगंज थाना क्षेत्र के परवाहा वार्ड संख्या 14 निवासी महिला किरण देवी पति सुमन कुमार मंडल परवाहा अपने ससुराल से ऑटो पर सवार हो अपने मायके बटराहा जा रही थी. वह जैसे ही एसएच 77 पर हरिपुर भालपट्टी के समीप पहुंची, एक बाइक पर सवार दो युवक तेजी से उनके हाथ से पर्स को झपटकर भागने लगा. इस क्रम में उक्त महिला ऑटो से नीचे गिर गयी. महिला को ऑटो से गिरते व घायल होते देख मार्ग से जा रहे राहगीरों ने घटना को अंजाम देकर भाग रहे बाइक सवार दोनों युवक का पीछा किया व एक को पकड़ लिया. परवाहा कैंप प्रभारी अनि अमरेंद्र कुमार भी सूचना मिलते पुलिस बलों के साथ पीछा करते मौके पर पहुंचे और युवक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक युवक भागने में सफल रहा. पुलिस ने महिला का पर्स भी बरामद कर लिया है. घटना में प्रयुक्त बाइक बीआर 38 एए 3386 को भी जब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने गिरफ्तार आरोपित को आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें