महिला का यौन शोषण कर वीडियो बनाने व वायरल करने का आरोपित गिरफ्तार

वरीय संवाददाता, देवघरएसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना पर साइबर थाने की एक विशेष टीम ने कुंडा थानांतर्गत हथगढ़ मुहल्ला स्थित एक निर्माणाधीन मकान में छापेमारी की. मौके पर

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 7:47 PM

वरीय संवाददाता, देवघरएसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना पर साइबर थाने की एक विशेष टीम ने कुंडा थानांतर्गत हथगढ़ मुहल्ला स्थित एक निर्माणाधीन मकान में छापेमारी की. मौके पर से महिला का दुष्कर्म कर पूरी घटना का वीडियो बनाने व बाद में उसे सोशल मीडिया में वायरल करने के आरोपित को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में साइबर थाना द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मामले की जानकारी दी गयी. गिरफ्तार आरोपित का नाम रमेश मंडल है, जो दुमका जिले के तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत लोरीघाघर गांव का रहनेवाला है. कांड की समीक्षा के दौरान एसपी ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए साइबर डीएसपी राजा मित्रा के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया था. उक्त टीम ने आरोपित के घर में कई बार छापेमारी की, लेकिन वह घर से फरार चल रहा था और देवघर में छिपकर राजमिस्त्री का काम कर रहा था. तकनीकी अनुसंधान में मोबाइल लोकेशन व मिले अन्य साक्ष्य के आधार पर साइबर डीएसपी के नेतृत्व में टीम ने सोमवार दोपहर में कुंडा के हथगढ़ स्थित निर्माणाधीन मकान में छापेमारी कर रमेश को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से छापेमारी टीम ने कांड में प्रयुक्त मोबाइल सहित सीम कार्ड भी जब्त किया है. छापेमारी टीम में साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर केएन सिंह सहित इंस्पेक्टर छठू राम गौंड, एसआइ प्रफुल्ल कुमार मांझी, पुलिसकर्मी सपन कुमार मंडल, धनंजय कुमार व सुमित कुमार गुप्ता शामिल थे.

अगस्त 2023 में साइबर थाने में दर्ज हुआ था मामला

महिला के साथ दुष्कर्म कर वीडियो बनाने व वायरल किये जाने की प्राथमिकी 29 अगस्त 2023 को साइबर थाने में पीड़िता की शिकायत पर दर्ज की गयी थी. दर्ज प्राथमिकी में जिक्र है कि आरोपित युवक कहीं से उसका मोबाइल नंबर लेकर कई दिनों तक परेशान करता रहा. पिछले दिनों वह बैजनाथपुर में टोटो से उतरी. उसी क्रम में आरोपित युवक ने उसे हथियार का भय दिखाकर रास्ते से ही रिखिया थाना क्षेत्र के एक कमरे में ले गया. वहां आरोपित ने महिला के साथ दुष्कर्म किया व धोखे से वीडियो बना लिया. बाद में उक्त वीडियो वायरल करने की धमकी देकर करीब सात माह से कई बार उसका यौन शोषण किया गया. पीड़िता ने विरोध की तो आरोपित ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. यह जानकारी पीड़िता के पति समेत परिजनों को हुई थी, तब वे लोग न्याय के लिए चार थाने का चक्कर लगाये. बाद में 29 अगस्त 2023 को साइबर थाने में पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की थी.

गिरफ्तार आरोपित दुमका जिले के तालझारी थाना क्षेत्र का है रहनेवाला

छिपकर रह रहा था देवघर में, तकनीकी अनुसंधान के आधार पर साइबर पुलिस ने दबोचा

Next Article

Exit mobile version