22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला ने जहर खाकर की खुदकुशी

सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के नारायणपुर गांव की एक महिला की मौत सदर अस्पताल में शनिवार की रात में हो गयी. मृतका के परिजनों ने किसी विवाद में जहर खाकर खुदकुशी

सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के नारायणपुर गांव की एक महिला की मौत सदर अस्पताल में शनिवार की रात में हो गयी. मृतका के परिजनों ने किसी विवाद में जहर खाकर खुदकुशी करने की आशंका व्यक्त की है. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुटी है. मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. मृतका की पहचान भपटियाही थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर गांव निवासी उग्र नारायण झा की पत्नी 40 वर्षीया विभा देवी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मृतका के पति लुधियाना में सिलाई कटाई का काम किया करता है. बीते 22 फरवरी को घर से प्रदेश कमाने के लिए गया है. मृतका को एक पुत्री और एक पुत्र है. 18 वर्षीय पुत्री बीए पार्ट 2 में पढ़ रही है. जबकि 13 वर्षीय पुत्र नौवीं क्लास का छात्र है. मृतका की बेटी अनु कुमारी ने बताया कि वो शनिवार की शाम 06 बजे जब वो घर पहुंची तो देखा कि मां दस्त की शिकायत से परेशान है. उसे घर से उठा कर बेहतर इलाज के लिए सिमराही रेफरल अस्पताल पहुंची. जहां अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन रेफरल अस्पताल सिमराही में उसकी तबीयत में सुधार नहीं होता देख डॉक्टर ने उसे रेफर कर दिया. इधर सदर अस्पताल पहुंचते ही रात करीब 10:30 बजे उसकी मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही परिवार का रो-रोकर पूरा हाल है. सदर अस्पताल में ड्यूटी में तैनात डॉ विकास कुमार ने कहा कि एक महिला मरीज इमरजेंसी में पहुंची. जो जांच करने पर मृत पायी गयी. पुर्जा देखने पर पॉइजनिंग केस सामने आया. इस बाबत संबंधित थाना को सूचना दी गयी. ताकि शव का पोस्टमार्टम हो सके. सदर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा कि सदर अस्पताल की सूचना पर पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है. भपटियाही थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया इस मामले में जानकारी नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें