14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला से पांच लाख रुपये और 12 लाख के जेवरात लूटे

वरीय संवाददाता, (रांची).

बरियातू रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के बाहर दोपहर 3:55 बजे बाइक सवार दो अपराधियों ने सुजाता गुप्ता (48 वर्षीया) से पांच लाख रुपये और 12 लाख के

वरीय संवाददाता, (रांची).

बरियातू रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के बाहर दोपहर 3:55 बजे बाइक सवार दो अपराधियों ने सुजाता गुप्ता (48 वर्षीया) से पांच लाख रुपये और 12 लाख के जेवरात लूट लिये. पीड़िता सुजाता गुप्ता बूटी मोड़ स्थित एक ज्वेलरी दुकान की संचालिका हैं. जानकारी के अनुसार, सुजाता गुप्ता अपनी कार से बेटे के साथ बैंक में पैसा जमा कराने गयी थी. उनके बैग में पांच लाख रुपये के अलावा जेवर निर्माण के लिए रखा गया 75.63 ग्राम सोना और सोने से निर्मित 58.36 ग्राम के जेवरात रखे थे. महिला के अनुसार, इस जेवरात की कीमत 12 से 13 लाख रुपये के करीब होगी. सुजाता गुप्ता एचडीएफसी बैंक से थोड़ी दूर पर कार खड़ी कर बैग लेकर बैंक में जाने लगी. तभी पीछे से तेज रफ्तार में पल्सर बाइक पर सवार दो अपराधी आये और महिला को धक्का देते हुए बैग छीन लिया. बाइक सवार दोनों अपराधी हेलमेट पहने थे. महिला के अनुसार, घटना के बाद जब उन्होंने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. तब पुलिस ने सीन रिक्रियेट कर दिखाने को कहा. इसके बाद महिला ने सीन रिक्रियेट कर विस्तार से घटना की जानकारी पुलिस को दी. इसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. घटना को लेकर बरियातू पुलिस ने पल्सर बाइक सवार दो अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इसके अलावा बरियातू रोड में लगे सीसीटीवी कैमरे से संदिग्ध बाइक सवार लोगों का सीसीटीवी फुटेज हासिल कर जांच कर रही है.

पुलिस ने जो धाराएं लगायी, उन पर उठ रहे सवाल :

पुलिस ने लूट की इस गंभीर घटना को आइपीसी की धारा 392 में दर्ज करने के बजाय आइपीसी की धारा 356 और 382 में दर्ज किया है. इन दोनों धारा का अभिप्राय है कि बल का प्रयोग कर तैयारी के साथ चोरी करना. इतनी गंभीर घटना में इस तरह धारा में केस दर्ज करने से यह सवाल उठने लगा कि क्या पुलिस ने लूट के मामले को दबाने के लिए इस धारा में केस दर्ज किया है. हालांकि मामले में पक्ष लेने के लिए फोन करने पर एसएसपी चंदन सिन्हा ने कहा कि शिकायत के आधार पर धारा लगायी जाती है. अगर मामले में मिनिमाइज करने का मामला सामने आयेगा, तब इसकी भी शिकायत मिलने पर जांच की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें