महिला सिपाही का विभागीय कर्मियों पर मारपीट का आरोप
मोतिहारी . जिला पुलिस बल में कार्यरत एक महिला सिपाही शनिवार को जख्मी हालत में सदर अस्पताल पहुंची. उसने मीडिया के सामने आकर अपने ही विभाग के अधिकारियों व कर्मियों
मोतिहारी . जिला पुलिस बल में कार्यरत एक महिला सिपाही शनिवार को जख्मी हालत में सदर अस्पताल पहुंची. उसने मीडिया के सामने आकर अपने ही विभाग के अधिकारियों व कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाया. उसने कहा कि पुलिस लाइन में उसके साथ मारपीट की गयी. उसे फोन कर पुलिस लाइन में बुलाया गया, उसके बाद मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. हालांकि महिला सिपाही पूनम कुमारी के आरोप में कितनी सच्चाई है, यह जांच के बाद सामने आयेगा. एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि सदर एएसपी शिखर चौधरी को पूरे मामले की जांच की जिम्मेवारी दी गयी है. उन्होंने कहा कि पूनम का आरोप बिल्कुल गलत है. वैसे उसके द्वारा लगाये गये आरोप की जांच करायी जा रही है. पुलिस लाइन में लगे सीसीटीवी कैमरे की भी देखा जायेगा. ताकि उसकी सच्चाई का पता ठोस साक्ष्य के सामने आ सके. इधर पूनम का कहना है कि 2021 से उसका वेतन बंद है. अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर लगा थक चुकी है. शनिवार को उसके मोबाइल पर एक कॉल आया. उसे पुलिस लाइन में बुलाया गया. वहां पहुंची तो उसके साथ गाली गलौज व मारपीट की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है