मधुपुर . प्रखंड क्षेत्र की धमनी पंचायत में झामुमो प्रखंड इकाई व प्रखंड महिला मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को धमनी, घघरजोरी, सिकटिया व दारवे में आभार यात्रा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण सह नगर विकास मंत्री हफीजुल हसन शामिल हुए. मौके पर मंत्री ने कहा कि आभार यात्रा के माध्यम से लोगों तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है. ताकि राज्य का हर व्यक्ति को विभिन्न योजनाओं का लाभ जरूर मिले. उन्होंने कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार क्षेत्र की जनता के हित और अधिकार को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रही है. वहीं विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के जरिये घर की बेटियों लाभान्वित हो रही हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने महिलाओं का सम्मान करते हुए मंईयां सम्मान योजना का लाभ दे रही है. कहा कि महिलाओं का इसी तरह सहयोग रहा तो सम्मान राशि में बढ़ोतरी की जायेगी. मौके पर जिला अध्यक्ष संजय शर्मा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष नीलम देवी, सचिव दिनेश्वर किस्कू, शब्बीर अंसारी, अबू तालिब अंसारी, प्रकाश दास, जैनुद्दीन खान, प्रभु कोल, मरियम टुडू, शाकिब खान, सद्दाम खान, रामचंद्र मुर्मू, अजीज अंसारी, मणिलाल सोरेन, जुनैद अंसारी, जोसेफ मरांडी समेत दर्जनों महिलाएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है