महिलाओं के विकास के लिए कई याेजनाएं लायेगी कांग्रेस पार्टी : जेपी पटेल
हजारीबाग. इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल सदर विधानसभा में बुधवार को जनसंपर्क अभियान चलाया. महेशरा, जिनगा, कोय, जोन्हिया, झुमरा, कवालू, तिलैया, रामदेव खरिका, गोपलो, तुरीवार, दिगवार, कंजिया, चानोखुर्द,
हजारीबाग.
इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल सदर विधानसभा में बुधवार को जनसंपर्क अभियान चलाया. महेशरा, जिनगा, कोय, जोन्हिया, झुमरा, कवालू, तिलैया, रामदेव खरिका, गोपलो, तुरीवार, दिगवार, कंजिया, चानोखुर्द, दारूडीह, इरगा, बडवार, चिरूंआ समेत कई गंवों में जनसंपर्क किया. जेपी पटेल गांव के मतदाताओं के साथ चौपाल लगाकर कांग्रेस पार्टी के लिए समर्थन मांगा. जेपी पटेल ने महिलाओं से कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार आयेगी तो महिलाओं का जीवन बदला जायेगा. गरीब घरों की एक महिला को एक लाख रुपये वर्ष में दिया जायेगा. पुरुष और महिला के वेतन में कोई भेदभाव नहीं होगा. कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास, बच्चों की देखभाल, मातृत्व लाभ और महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा. इससे महिलाएं पढ़ लिखकर ज्यादा से ज्यादा नौकरी में आयेंगे. कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह ने कहा कि हजारीबाग दारू प्रखंड में युवाओं को रोजगार के लिए कई प्रशिक्षण केंद्र खोले जायेंगे. किसानों की ऋण माफी होगी. जनसंपर्क में राजद जिलाध्यक्ष चरका यादव, कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह, देव कुमार राज, शशि मोहन सिंह, विनोद कुशवाहा, रेणु देवी, रंजीत यादव, बबलू सिंह, दिनेश यादव, सुजीत सिंह, मुखिया पप्पू यादव, अनिता देवी, पिंकी देवी, रविंद्र कुशवाहा, राजेंद्र ठाकुर, वीरेंद्र यादव, विनय यादव, महावीर यादव, अमन कुमार, मोहन राम, पिंटू कुमार, कृष्णा यादव, ईश्वर दयाल पासवान, नजरूल्लाह खान, लीला देवी, कैलाशपति देव समेत कई लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है