महिलाओं को बागवानी प्रशिक्षण का मिला प्रमाण पत्र
बरही. करियातपुर पंचायत भवन में पांच दिवसीय बागवानी प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार को संपन्न हुआ. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम कृषि पशुपालन व सहकारिता विभाग द्वारा आयोजित किया गया था. मुख्य अतिथि पंचायत
बरही.
करियातपुर पंचायत भवन में पांच दिवसीय बागवानी प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार को संपन्न हुआ. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम कृषि पशुपालन व सहकारिता विभाग द्वारा आयोजित किया गया था. मुख्य अतिथि पंचायत मुखिया मनोज कुमार ने प्रतिभागी महिलाओं को प्रमाण पत्र दिया. साथ में कृषि औजार भी दिए गए. विशिष्ट अतिथि कृषि वैज्ञानिक अजय कुमार द्विवेदी ने कहा कि प्रशिक्षण ले चुकी महिलाएं बागवानी करके जीविकोपार्जन कर सकती है. बागवानी से संबंधित सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकती है. बागवानी के लिए बैंक से ऋण भी प्राप्त कर सकती है. कार्यक्रम में कविता देवी, खुशबू देवी, सविता देवी, उषा देवी, संध्या देवी, मनीता देवी, सुनैना देवी, सुजानती देवी, पूनम कुमारी, सोनम कुमारी सहित 40 महिलाएं शामिल थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है