22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं ने डांडिया में मचाया धमाल

गया. इनरव्हील क्लब गया द्वारा रोटरी कैंपस में डांडिया का भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मगध रेंज के आइजी छत्रनील सिंह की पत्नी आरती सिंह व

गया. इनरव्हील क्लब गया द्वारा रोटरी कैंपस में डांडिया का भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मगध रेंज के आइजी छत्रनील सिंह की पत्नी आरती सिंह व विशेष अतिथि जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम की पत्नी नेहा त्यागराजन उपस्थित थीं और डांडिया का लुत्फ उठाया. अतिथियों का स्वागत शंखनाद के साथ पुष्पगुच्छ देकर किया गया. कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों, क्लब की पीडीसी व अध्यक्ष ने दीप प्रज्वलन कर किया. इसके बाद अध्यक्ष तृप्ति गुप्ता, राखी भदानी, सारिका कंधवे, अनामिका सिंह, लीना गुप्ता व मनीषा भदानी द्वारा स्तुति नृत्य प्रस्तुत किया गया. बाद में छोटे बच्चों द्वारा डांडिया गानों पर नृत्य की प्रस्तुति दी गयी. डांडिया के रंग-बिरंगे परिधान में लगभग 500 लोग कार्यक्रम में शामिल हुए. सदस्यों के साथ उनके परिवार व मित्र ने नवरात्रि का आनंद गानों के साथ नृत्य करके लिया. कार्यक्रम में बेस्ट डांसर आकांक्षा जैन, बेस्ट ड्रेस फीमेल अलका भदानी, पुरुष वर्ग में शुभम कुमार व बच्चों में क्रियान कुमार को दिया गया. डांडिया क्वीन कोमल धानुका, बेस्ट डांसर कपल्स नेहा व ऋषभ को दिया गया. कार्यक्रम के पहले पांच दिन का फ्री वर्कशॉप क्लब द्वारा एक विवाह भवन में करवाया गया. पूरा कार्यक्रम तृप्ति गुप्ता की अध्यक्षता में राखी भदानी व डांडिया कमेटी के अन्य सदस्यों के सहयोग से संपन्न हुआ. इस मौके पर पांच लकी ड्रा भी करवाया गया. क्लब की अध्यक्षा तृप्ति गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में जमा राशि का उपयोग सामाजिक कार्य में किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें