10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मीरागढ़ पुल निर्माण में हो रही गड़बड़ी का ग्रामीणों ने किया विरोध

प्रतिनिधि, मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दीनापट्टी सखुआ पंचायत के मीरागढ़ व मेलवारा टोला को जोड़ने वाली पुल निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाकर स्थानीय लोगों ने विरोध जताया.ग्रामीणों

प्रतिनिधि, मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दीनापट्टी सखुआ पंचायत के मीरागढ़ व मेलवारा टोला को जोड़ने वाली पुल निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाकर स्थानीय लोगों ने विरोध जताया.ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण एजेंसी ने निर्माण संबंधी बोर्ड नहीं लगाया गया है. बीती रात ठेकेदार के द्वारा रात में टॉर्च की रोशनी लेकर आनन-फानन में पुल में ढलाई का कार्य कराया जा रहा था. लोगों ने कहा कि पुल निर्माण में जिस सरिया का प्रयोग किया जा रहा था वह बिल्कुल पतली है. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी ग्रामीण कार्य विभाग को दी. मौके पर पहुंचे ग्रामीण विकास कार्य विभाग के सहायक अभियंता लक्ष्मण प्रसाद यादव ने पुल निर्माण कार्य का जायजा लिया. लोगों ने पुल निर्माण में अनियमितता की शिकायत की. सहायक अभियंता ने संवेदक को फटकार लगायी. गुणवत्तापूर्ण निर्माण करने का निर्देश दिया. सहायक अभियंता लक्ष्मण प्रसाद यादव ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा पुल निर्माण को लेकर शिकायत की गयी थी, जो भी शिकायत थी उसको दूर किया जा रहा है और नियमों के अनुकूल पुल निर्माण और योजना का बोर्ड लगाने के लिए निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें