किशनगंज. शहर के छैतन टोला में रमजान नदी के किनारे मक्के की खेत के पास चार दिनों से लापता युवक की लाश मिली है. शरीर पर जख्म के निशान हैं. हत्या की आशंका जतायी जा रही है. मृत युवक की पहचान रुईधासा खानकाह वार्ड 23 निवासी तनवीर आलम उर्फ छोटू के रूप में की गयी है. युवक पिछले चार दिनों से घर से लापता था. रविवार की सुबह छैतन टोला में रमजान नदी के किनारे मक्के की खेत से एक आदमी गुजर रहा था. उसी दौरान नदी किनारे उसकी नजर शव पर पड़ी थी. इसके बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. सूचना मिलने पर सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. थोड़ी देर बाद एसडीपीओ गौतम कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी अभिनव परासर, प्रशिक्षु डीएसपी अदिति सिन्हा भी घटनास्थल पर पहुंचीं. मिली जानकारी के अनुसार, मृतक तनवीर गुरुवार से लापता था. परिजनों ने युवक के लापता होने की सूचना सदर थाना में दर्ज करवायी थी. घटनास्थल पर शव के पास बीड़ी व कुछ अन्य सामग्री भी बरामद हुई है. वहीं शव पर जख्म के निशान भी थे. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका भी जतायी जा रही है. युवक के शव को पुलिस अभिरक्षा में पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. जांच के लिए बुलायी जा रही फोरेंसिक टीम : एसडीपीओ
Advertisement
चार दिनों से लापता युवक की रमजान नदी के किनारे मिली लाश
चार दिनों से लापता युवक की रमजान नदी के किनारे मिली लाश
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement