चार दिनों से लापता युवक की रमजान नदी के किनारे मिली लाश

चार दिनों से लापता युवक की रमजान नदी के किनारे मिली लाश

By Prabhat Khabar News Desk | April 8, 2024 12:07 AM

किशनगंज. शहर के छैतन टोला में रमजान नदी के किनारे मक्के की खेत के पास चार दिनों से लापता युवक की लाश मिली है. शरीर पर जख्म के निशान हैं. हत्या की आशंका जतायी जा रही है. मृत युवक की पहचान रुईधासा खानकाह वार्ड 23 निवासी तनवीर आलम उर्फ छोटू के रूप में की गयी है. युवक पिछले चार दिनों से घर से लापता था. रविवार की सुबह छैतन टोला में रमजान नदी के किनारे मक्के की खेत से एक आदमी गुजर रहा था. उसी दौरान नदी किनारे उसकी नजर शव पर पड़ी थी. इसके बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. सूचना मिलने पर सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. थोड़ी देर बाद एसडीपीओ गौतम कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी अभिनव परासर, प्रशिक्षु डीएसपी अदिति सिन्हा भी घटनास्थल पर पहुंचीं. मिली जानकारी के अनुसार, मृतक तनवीर गुरुवार से लापता था. परिजनों ने युवक के लापता होने की सूचना सदर थाना में दर्ज करवायी थी. घटनास्थल पर शव के पास बीड़ी व कुछ अन्य सामग्री भी बरामद हुई है. वहीं शव पर जख्म के निशान भी थे. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका भी जतायी जा रही है. युवक के शव को पुलिस अभिरक्षा में पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. जांच के लिए बुलायी जा रही फोरेंसिक टीम : एसडीपीओ

एसडीपीओ गौतम कुमार ने कहा कि मृतक की पहचान रूईधासा निवासी युवक तनवीर आलम के रूप में की गयी है. उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा हो पायेगा. फोरेंसिक टीम भी बुलवायी जा रही है. फोरेंसिक टीम घटनास्थल के पास मिली वस्तुओं की जांच करेगी.

Next Article

Exit mobile version