मिट्टी बचाओ अभियान पर निकले युवक का हुआ अभिनंदन

किशनगंज. मिट्टी बचाओ अभियान को लेकर उत्तर प्रदेश के जिला ललितपुर से साइकिल यात्रा पर निकले युवा मोहित निरंजन बुधवार की शाम किशनगंज पहुंचे. किशनगंज पहुंचने पर मोहित निरंजन का

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 8:34 PM

किशनगंज. मिट्टी बचाओ अभियान को लेकर उत्तर प्रदेश के जिला ललितपुर से साइकिल यात्रा पर निकले युवा मोहित निरंजन बुधवार की शाम किशनगंज पहुंचे. किशनगंज पहुंचने पर मोहित निरंजन का डॉक्टर शेखर जालान सहित कई युवाओं ने माला पहना कर उनका अभिनंदन किया और उनके इस यात्रा की सराहना की.मोहित निरंजन ने बताया कि मौजूदा वक्त में मिट्टी को नहीं बचाया गया और इसकी उर्वरा शक्ति बढ़ाने पर जोर नहीं दिया गया तो आने वाले दिनों में अन्न संकट की समस्या का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि सरकार इसके लिए कोई पॉलिसी लाए ताकि मिट्टी को बचाया जा सके और मिट्टी की उर्वरता शक्ति बढ़ाया जाए. उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य को लेकर 16 नवंबर 2022 से यात्रा प्रारंभ की गई है और 2025 मार्च तक इस यात्रा को पूरा किया जाएगा.उन्होंने बताया कि साइकिल से भारत भ्रमण के दौरान अब तक उन्होंने 16 राज्यों में यात्रा कर चुके हैं और जगह-जगह लोगों को इसके लिए जागरूक किया गया है. प्रतिदिन 60 से 150 किलोमीटर की साइकिल यात्रा करने की बात कही.इस दौरान जगह-जगह लोगों का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है. वही किशनगंज में अभिनंदन करने पहुंचे डॉक्टर शेखर जालान ने उनके इस यात्रा को सराहना करते हुए कहा कि इस यात्रा से निश्चित रूप से लोगों में जागरूकता आएगी. इस मौके पर संजय उपाध्याय,अमित जालान, गगनदीप सिंह,मनीष कुमार, तौसीफ आदि मौजूद थे. मिट्टी बचाओ अभियान को लेकर उत्तर प्रदेश के जिला ललितपुर से साइकिल यात्रा पर निकले युवा मोहित निरंजन बुधवार की शाम किशनगंज पहुंचे. किशनगंज पहुंचने पर मोहित निरंजन का डॉक्टर शेखर जालान सहित कई युवाओं ने माला पहना कर उनका अभिनंदन किया और उनके इस यात्रा की सराहना की.मोहित निरंजन ने बताया कि मौजूदा वक्त में मिट्टी को नहीं बचाया गया और इसकी उर्वरा शक्ति बढ़ाने पर जोर नहीं दिया गया तो आने वाले दिनों में अन्न संकट की समस्या का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि सरकार इसके लिए कोई पॉलिसी लाए ताकि मिट्टी को बचाया जा सके और मिट्टी की उर्वरता शक्ति बढ़ाया जाए. उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य को लेकर 16 नवंबर 2022 से यात्रा प्रारंभ की गई है और 2025 मार्च तक इस यात्रा को पूरा किया जाएगा.उन्होंने बताया कि साइकिल से भारत भ्रमण के दौरान अब तक उन्होंने 16 राज्यों में यात्रा कर चुके हैं और जगह-जगह लोगों को इसके लिए जागरूक किया गया है. प्रतिदिन 60 से 150 किलोमीटर की साइकिल यात्रा करने की बात कही.इस दौरान जगह-जगह लोगों का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है. वही किशनगंज में अभिनंदन करने पहुंचे डॉक्टर शेखर जालान ने उनके इस यात्रा को सराहना करते हुए कहा कि इस यात्रा से निश्चित रूप से लोगों में जागरूकता आएगी. इस मौके पर संजय उपाध्याय,अमित जालान, गगनदीप सिंह,मनीष कुमार, तौसीफ आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version