ठाकुरगंज.प्रखंड के पिपरीथान स्थित बिस्कुट निर्माता कंपनी अनमोल प्राइवेट लिमिटेट कंपनी में दिहाड़ी पर काम करने वाले मजदूरों को काम से निकाले जाने को ले शनिवार की सुबह छह बजे लेकर दस बजे तक फैक्ट्री के मुख्य गेट को जाम कर दिया. जिसके कारण ट्रांसपोर्टिंग के काम के साथ फैक्ट्री का कार्य पूरी तरह से ठप हो गया. मजदूरों का आरोप है कि प्रबंधन के द्वारा पिछले छह माह से उनसे काम लेने के बाद अचानक काम से निकाल दिया. जबकि इसकी कोई सूचना पूर्व में नहीं दी गई थी. वही प्रबंधन मजदूरों से आठ घंटे की जगह 12 घंटे काम ले रही है. ऐसी स्थिति में हम सभी मजदूर बेरोजगार हो जायेंगे. इस मामले में मजदूरों ने बताया कि उन्हें जिस ठेकदार ने काम पर रखा था फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा उसको हटाये जाने और दूसरे व्यक्ति को कार्य दिए जाने के बाद नए ठेकेदार ने सभी पुराने मजदूरो को काम पर आने से मना कर दिया और नए मजदूरों को काम पर रख दिया. क्या कहते है मजदूर
आक्रोशित महिला मजदूरों ने कहा कि कार्यस्थल पर उन्हें कोई सुरक्षा नहीं मिलत , महिला मजदूरों को पुरुष मजदूरों के साथ काम करने को विवश किया जाता है. विरोध करने पर काम से निकालने की धमकी दी जाती है. वही मजदूरों ने आरोप लगाया कि छह माह होने के बावजूद उन्हें पीएफ नंबर उपलब्ध नहीं करवाया गया. मजदूरों ने बताया कि फैक्ट्री के कैंटिन में उपलब्ध खाना स्तरीय नहीं है. उन्हें टिफिन के लिए आधा घंटे का समय भी नहीं दिया जाता. वहीं घर से आने जाने के लिए यातायात सुविधा फैक्ट्री के द्वारा उपलब्ध नहीं करवाया जाता है जिससे उनको मिलने वाला मेहनताना आने जाने में ही लग जाता है.क्या कहता है प्रबंधन
वही इस मामले में फैक्ट्री के प्रतिनिधि पुष्पेन्द्र ने बताया कि मजदूरों को काम से निकालने की बात पूरी तरह से बेबुनियाद है. क्योंकि मजदूरों को प्रबंधन ने नहीं एजेंसी ने रखा है. फैक्ट्री प्रबंधन ने कार्य हाल ही में नए एजेंसी को सौंपा है जिस कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है