प्रतिनिधि, खूंटी. जिले में मकर संक्रांति को लेकर तिलकुट की दुकानें सज गयी हैं. जगह-जगह तिलकुट सोंधी खुशबू महकने लगी है. बिहार के गया और अन्य स्थानों से आये कारीगर अस्थायी दुकान लगाकर तिलकुट की बिक्री कर रहे हैं. वे अपनी दुकानों में ही तिलकुट बना रहे हैं. खूंटी में फिलहाल एक दर्जन से अधिक अस्थायी दुकानें सज गयी है. वहीं कई और होटल और दुकान में भी तिलकुट की बिक्री हो रही है. इसके अलावा कई कंपनियों के पैकेटबंद तिलकुट की भी बिक्री हो रही है. जिसके कारण शहर के फिजां में तिलकुट की खुशबू बिखर रही है. लोगों ने भी मकर संक्रांति की तैयारी शुरू कर दी है.
तिलकुट की कीमत :
बाजार में तिलकुट 280 रुपये से लेकर 500 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिक रहा है. जिसमें सामान्य तिलकुट 280 से 400 रुपये प्रति किलो और खोआ तिलकुट 500 रुपये प्रति किलो के भाव में उपलब्ध हैं. काला तिल का लड्डू 500 रुपये, सफेद तिल का लड्डू 450 रुपये प्रति किलो, चूड़ा 80 रुपये से 100 रुपये, गुड़ 60 रुपये से 90 रुपये प्रतिकिलो के दर पर बिक रहे हैं. चूड़ा लाई 40 रुपये और मुरही लाई 30 रुपये प्रति पैकेट में बिक रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है