मनाया गया क्रिसमस गैदरिंग

खूंटी. क्रिसमस के नजदीक आते ही जगह-जगह गैदरिंग शुरू हो चुकी है. शनिवार को शहर के लोयोला इंग्लिश मीडियम स्कूल परिसर में लोयोला हाई स्कूल, लोयोला इंटर कॉलेज और लोयोला

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 5:39 PM
an image

खूंटी. क्रिसमस के नजदीक आते ही जगह-जगह गैदरिंग शुरू हो चुकी है. शनिवार को शहर के लोयोला इंग्लिश मीडियम स्कूल परिसर में लोयोला हाई स्कूल, लोयोला इंटर कॉलेज और लोयोला इंग्लिश मीडियम स्कूल ने संयुक्त रूप से क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुपीरियर फादर अमृत ने सभी को क्रिसमस और नये साल की शुभकामनायें दी. वहीं क्रिसमस का संदेश सुनाया. यीशु मसीह के जन्म और उनके संदेश को बताया. तीनों स्कूलों के विद्यार्थियों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. वहीं यीशु मसीह के जन्म की कहानी को नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया. इसके अलावा भी कई नाटक का मंचन किया गया. कार्यक्रम में स्वागत भाषण अमित कुमार सिन्हा और धन्यवाद ज्ञापन शालू ओड़ेया ने किया. कार्यक्रम में लोयोला इंटर कॉलेज के प्राचार्य फादर विमल मिंज, लोयोला उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक फादर नेलशन मिंज, लोयोला इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रधानाध्यापक फादर सुमन प्रभात टोप्पो, धनिक गुड़िया सहित प्रबंध समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version