मंदिर का पठ खुलते ही भगवान कार्तिकेय के दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

फोटो.16केप्सन. मंदिर में स्थापित भगवान कार्तिकेय महेशखूंट. सार्वजनिक कार्तिक मंदिर का पठ खुलते ही भगवान कार्तिकेय के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. शनिवार को मंदिर का

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 10:01 PM
an image

फोटो.16केप्सन. मंदिर में स्थापित भगवान कार्तिकेय महेशखूंट. सार्वजनिक कार्तिक मंदिर का पठ खुलते ही भगवान कार्तिकेय के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. शनिवार को मंदिर का पठ खोला गया. इस अवसर पर चार दिवसीय मेला का आयोजन किया गया. मेला में श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा. कार्तिक पूजा के अवसर पर चार दिवसीय राम कथा का आयोजन किया गया. उत्तर प्रदेश कानपुर की साध्वी रश्मि शास्त्री, भागलपुर की संगीता सुमन, मुंगेर के भानु शंकर व्यास, डुमरिया के राम बालक दास द्वारा बारी बारी से राम कथा का प्रवचन किया जा रहा है. प्रवचन सुनने के लिए दूर दराज गांवों से महिला व पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. बता दें मेला में बड़ी झूला, टावर झूला, मौत का कुआं, मीना बाजार, चार्ट, मिठाई की दुकान सजी हुई है. विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, सब इंस्पेक्टर राजू कुमार सहित दर्जनों पुलिस बल तैनात किए गए हैं. मेला कमेटी के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के प्रशासन के अलावे सीसीटीवी कैमरा एवं कमेटी के सदस्य द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है. मौके पर मेला कमेटी के सचिव संजय गुप्ता, चंदन कश्यप, मुकेश कुमार सुमन, विनोद कुमार सिंह, राकेश यादव नकलि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version