मंदिर से जुड़ी गलियों से अतिक्रमण हटायें: एसडीएम

संवाददाता,देवघर: श्रावणी मेले को देखते हुए बाबा मंदिर प्रशासन ने तैयारी प्रारंभ कर दी है. मंदिर प्रशासक सह डीसी विशाल सागर के निर्देश पर एसडीएम सह बाबा मंदिर प्रभारी सागरी

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 2:00 PM

संवाददाता,देवघर:

श्रावणी मेले को देखते हुए बाबा मंदिर प्रशासन ने तैयारी प्रारंभ कर दी है. मंदिर प्रशासक सह डीसी विशाल सागर के निर्देश पर एसडीएम सह बाबा मंदिर प्रभारी सागरी बराल ने शाम छह बजे से लेकर साढ़े सात बजे तक मंदिर सहित आसपास क्षेत्र का निरीक्षण किया. उन्होंने बाबा मंदिर परिसर, संस्कार मंडप, उमा भवन, पाठक धर्मशाला, शीघ्र दर्शनम रूट, क्यू कॉम्पलेक्स, शिवगंगा आदि का जायजा लिया और बिजली, पानी व एसी आदि व्यवस्थाओं की जानकारी ली. शीघ्र दर्शनम कतार में हो रही परेशानी पर चर्चा करते हुए इसके वैकल्पिक रास्ते पर भी मंथन किया गया. उमा भवन, संस्कार मंडप, क्यू कॉम्प्लेक्स आदि जगहों पर बिजली, पानी, एसी आदि की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए आवश्यक चीजों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया. शीघ्र दर्शनम होल्डिंग प्वाइंट में सिलिंग पंखा लगाने, ब्रिज में खराब और धीमी गति से चलने वाले पंखों को बदलने के निर्देश दिये. मंदिर की गलियों में हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई करने एवं शिवगंगा की सफाई कर इसमें पानी भरने का निर्देश दिया है. एसडीएम ने मंदिर के आसपास तथा कांवरिया रूट का अब लगातार निरीक्षण कर आवश्यक चीजों की सूची बनाकर रिपोर्ट देने के लिए निर्देश दिया है. मौके पर सहायक मंदिर प्रभारी संतोष कुमार, दंडाधिकारी सह नगर प्रबंधक प्रकाश मिश्रा, मंदिर कर्मचारी राजनारायण मिश्रा आदि मौजूद थे.

*श्रावणी मेले की तैयारी में जुटा प्रशासन, एसडीएम ने बाबा मंदिर का किया निरीक्षण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version