मंईयां सम्मान के 73941 लाभुकों को मिली योजना की राशि

खूंटी. राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत लाभुकों के बीच तीसरे किस्त की राशि का भुगतान किया गया. डीआरडीए सभागार में उपायुक्त लोकेश मिश्र

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2024 6:18 PM
an image

खूंटी.

राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत लाभुकों के बीच तीसरे किस्त की राशि का भुगतान किया गया. डीआरडीए सभागार में उपायुक्त लोकेश मिश्र की उपस्थिति में जिले के 73 हजार 941 लाभुकों के बीच योजना के तहत तीसरे किस्त की राशि हस्तांतरित की गयी. उपायुक्त ने कई लाभुकों को सांकेतिक रूप से एक हजार रुपये का चेक भी प्रदान किया. कार्यक्रम में उपायुक्त ने कहा कि खूंटी जिला अंतर्गत मुख्यमंत्री मंईंयां सम्मान योजना के तहत शत प्रतिशत सुयोग्य लाभुकों को योजना से लाभान्वित किया जा रहा है. योजना के तहत 18 से 49 वर्ष तक की महिलाओं को लाभान्वित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. इसका उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करना है. मौके पर डीडीसी श्याम नारायण राम, परियोजना निदेशक आइटीडीए, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, बीडीओ आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version