मंत्री ने मां मंगला गौरी मंदिर में की पूजा-अर्चना

गया. जिले में भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत करने पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मां मंगला गौरी मंदिर में पूजा-अर्चना की. मंदिर के पुजारी

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 5:41 PM

गया. जिले में भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत करने पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मां मंगला गौरी मंदिर में पूजा-अर्चना की. मंदिर के पुजारी पंडित शशि गिरि व आकाश गिरि के निर्देशन में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मां की पूजा-अर्चना की. पूजा-अर्चना के बाद जय मां मंगला गौरी मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शंकर प्रसाद व सचिव अमरनाथ गिरि ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को माता की चुनरी ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया. इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि मां मंगला गौरी मंदिर देश के 18 शक्तिपीठों में शामिल है. इनका आशीर्वाद लेकर मैं धन्य हो गया. इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रेम प्रकाश चिंटू, मणिलाल बारिक, श्यामा देवी, राजेश कुमार सहित भाजपा के कई अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version