मोबाइल छीन भाग रहे उचक्काें को सुरक्षा गार्ड ने पकड़ा, दूसरा फरार

मुंगेर. सदर अस्पताल परिसर स्थित एक्सरे कक्ष के बाहर से सोमवार को मोबाइल छीन कर भाग रहे एक उचक्का को सुरक्षा गार्ड ने पकड़ लिया. जबकि दूसरा उचक्का मोबाइल लेकर

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 10:48 PM

मुंगेर. सदर अस्पताल परिसर स्थित एक्सरे कक्ष के बाहर से सोमवार को मोबाइल छीन कर भाग रहे एक उचक्का को सुरक्षा गार्ड ने पकड़ लिया. जबकि दूसरा उचक्का मोबाइल लेकर भागने में सफल रहा. बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मय तैरासी निवासी प्रिंस कुमार अपनी मां बबीता देवी के साथ अपने मामा पवन चौधरी का एक्सरे कराने के लिए सदर अस्पताल आया था. प्रिंस एक्सरे कक्ष के बाहर मोबाइल पर बात कर रहा था. तभी दो उचक्का पहुंचा और मोबाइल छीन कर भागने लगा. अस्पताल गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने भाग रहे एक युवक को पकड़ लिया. हालांकि, मोबाइल लेकर दूसरा उचक्का भाग गया. उचक्का कोतवाली थाना क्षेत्र के लालदरवाजा मिर्ची तालाब निवासी रितिक कुमार है. सूचना पर पहुंची कोतवाली थाना के डायल 112 की टीम सौंप दिया गया. कोतवाली पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

पारिवारिक कलह में युवक ने खाया विषैला पदार्थ

मुंगेर. धरहरा थाना क्षेत्र के मानगढ़ निवासी सुधीर यादव का 22 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार ने गुस्से में आकर सोमवार को विषैला पदार्थ खा लिया. जब उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजन धरहरा पीएचसी ले गये. जहां से उसे इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि पारिवारिक कलह में युवक ने विषैला पदार्थ खा कर आत्महत्या करने का प्रयास किया.

शराब नहीं पिलाने पर युवक के शरीर पर फेंका गर्म पानी, घायल

मुंगेर. गंगटा थाना क्षेत्र के गंगटा मोड़ पर रविवार की रात मथुरा मुशहरी निवासी सुशील मांझी के 25 वर्षीय पुत्र छोटू मांझी को असामाजिक तत्वों ने शरीर पर गर्म पानी फेंक कर जख्मी कर दिया. जिसका इलाज मुंगेर सदर अस्पताल में चल रहा है. घायल छोटू मांझी ने बताया कि वह मजदूरी कर रात में घर लौट रहा था. गांव से कुछ ही दूर पर चार लोगों ने उसे रोका और शराब पिलाने को कहा. जब उसने इंकार किया तो पास के दुकान में खौलता हुआ गर्म पानी उसके शरीर पर फेंक दिया. इसमें वह घायल हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version