अखलाक हत्याकांड में मोबाइल से ही खुलेगा कत्ल का राज, गायब बाइक की भी सरगर्मी से तलाश
गायब बाइक की भी सरगर्मी से तलाश
प्रतिनिधि, कसबा (पूर्णिया). मेडिकल दुकानदार मो अखलाक की हत्या के मामले में कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि मो अखलाक हत्याकांड को लेकर पुलिस कई लोगों से पूछताछ कर रही है. उन्होंने बताया कि मृतक मो अखलाक का मोबाइल व बाइक अब तक बरामद नहीं किया जा सका है. बताया कि मृतक के मोबाइल से ही हत्याकांड का राज खुल सकता है. पुलिस हर पहलुओं पर नजर बनाये हुए है. जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा कर लिया जायेगा. वहीं दूसरी ओर मामले को लेकर परिजनों का कहना है कि आखिर अखलाक ने किसी का क्या बिगाड़ा था जो उसकी इस तरह हत्या कर दी गयी. पुलिस भी कातिलों को ढूंढ नहीं पायी है. गौरतलब है कि डगरुआ के कलाम चौक स्थित मेडिकल दुकानदार मो अखलाक (30) की बेरहमी से पिटाई के बाद गला दबाकर हत्या कर दी गयी. बीते 5 अप्रैल की सुबह 7:30 बजे कसबा थानाक्षेत्र की संझेली पंचायत के पंचायत सरकार भवन के समीप उसका शव बरामद हुआ. मृतक मो अखलाक संझेली पंचायत के वार्ड संख्या 16 के पकड़िया गांव के मो मोहसिन का बेटा था. 4 अप्रैल की रात 10 बजे वह अपनी मेडिकल दुकान बंद कर अपने छोटे चचेरे भाई को यह कह कर निकला था कि वह अपनी बाइक से आवश्यक कार्य के लिए पूर्णिया जा रहा है. मृतक के बड़े भाई मो कैसर ने अपनी भाई की हत्या करने का शक जताते हुए मो मोसब्बीर, मो शमशाद, मो मजहारुल के खिलाफ कसबा थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी. तीनों आरोपितों के साथ पूर्व में किसी बात को लेकर मृतक का झगड़ा हुआ था. उस वक्त तीनों आरोपितों ने बाद में देख लेने की धमकी दी थी.