11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी जी को जय श्रीराम के नारों से गुंजता रहा हवाई अड्डा मैदान

चिलचिलाती धूप व लू के थपेड़ों के बीच प्रधानमंत्री को सुनने उमड़ पड़ा जनसैलाब

मुंगेर, बेगूसराय व खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के जनता ने चुनावी सभा में लिया भाग

प्रतिनिधि, मुंगेर

मुंगेर

चिलचिलाती धूप व लू के थपेड़ों के बीच प्रधानमंत्री को सुनने उमड़ पड़ा जनसैलाब

मुंगेर, बेगूसराय व खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के जनता ने चुनावी सभा में लिया भाग

प्रतिनिधि, मुंगेर

मुंगेर के हवाई अड्डा मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए शुक्रवार को जनसैलाब उमड़ पड़ा था. चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़ों के बीच प्रधानमंत्री को सुनने के लिए भीड़ घंटों मैदान में डटे रहे. इनके हाथों में देश का तिरंगा, भाजपा का झंडा, जदयू का झंडा के साथ ही जय श्रीराम लिखा हुआ और बजरंगबली का फोटो युक्त पताका शान से लहरा रहा था. सभा के दौरान भीड़ से बीच-बीच में मोदी जी को जय श्रीराम, जय-जय श्रीराम की आवाज गुंजायमान हो रही थी. हर तरफ मोदी-मोदी के नारे लगाये जा रहे थे.

चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़ों के बीच उमड़ी भीड़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए सुबह से ही भीड़ हवाई अड्डा पहुंचने लगी थी. बेगूसराय और खगड़िया के साथ ही मुंगेर के दूर प्रखंडों और गांवों से उनको सुनने के लिए जनसैलाब उमड़ा पड़ा. बस, ऑटो, ई-रिक्शा के साथ ही लग्जरी वाहनों से भीड़ पहुंचती रही. ढोल-नगाड़ों के साथ एनडीए समर्थकों का सुबह 11 बजे से ही पहुंचना प्रारंभ हो गया था. शुक्रवार को तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पर थी. बावजूद पीएम को सुनने के लिए भीड़ काफी संख्या में जमा हो गयी. कुर्सियां भर गयी तो भीड़ पंडाल में बने रास्ते और बाहर खड़े हो गये. चिलचिलाती धूप में सुबह 11 बजे से अपराह्न 4 बजे तक भीड़ टस से मस नहीं किया. अपराह्न 3 बजे वायुसेना हेलीकॉप्टर सभा स्थल पर मंडराने लगा तो लोग मोदी-मोदी करने लगे. मोदी के मंच पर पहुंचते ही पूरा का पूरा भीड़ खड़ा होकर जय श्रीराम, भारत माता की जय का नारा लगाने लगे.

सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेने वालों की लगी होड़

मुंगेर.

मतदाता जागरूकता के लिए हवाई अड्डा मैदान के मुख्य इंट्री गेट पर पीएम मोदी की तस्वीर लगी एक सेल्फी प्वाइंट बनाया गया था. जहां पर सभा स्थल की ओर जाने वाले रूक कर अपने मोबाइल से सेल्फी लेना नहीं भूल रहे थे. जब सभा समाप्त हुआ तो लौटने के क्रम में सेल्फी प्वाइंट पर भीड़ लग गयी. कोई अकेले तो कोई दोस्तों के साथ मोबाइल में सेल्फी लेने में मशगूल हो गये.

—-

जब चुनावी सभा में हनुमान के वेष में पहुंचा समर्थक

फोटो कैप्शन – 31. हनुमान के वेष में पहुंचा समर्थक

मुंगेर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में एक समर्थक भगवा रंग में रंगा वीर हनुमान के वेष में पहुंचा तो लोगों ने जय श्रीराम, वीर हनुमान के नारे लगाने लगे. पूरी सभा में वह एक आकर्षण का केंद्र बिंदु बन गया. हनुमान के वेष में पहुंचा समर्थक भगवा रंग से रखा हुआ था. इसने एक हाथ में गदा तो सिर पर कमल का बड़ा सा मुकुट पहन रखा था, जबकि सीने पर पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो टांग रखा था. युवक ने बताया कि वह बेगूसराय का रहने वाला है और उसका नाम श्रवण कुमार साह है. अब तक बिहार ही नहीं बिहार के बाहर भी वह इसी वेष में पीएम के कई सभाओं में भाग ले चुका है. उसने बताया कि वह पीएम नरेंद्र मोदी का फैन है. पीएम को श्री राम रूपी अपना भगवान मानता है. वो पीएम की रैली में इस रूप में शामिल हुआ है. जहां-जहां प्रधानमंत्री की रैली होती है, वो वहां-वहां चला जाता है. पीएम मोदी देश की गरीब जनता को ऊपर उठाने का काम कर रहे हैं. सभा स्थल पर एक और जहां मीडिया वालों ने उसे कैमरे में कैद किया. वहीं लोग उनके साथ फोटो खिंचवाने को लेकर भी बेताब दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें