मॉडल बल्ड बैंक आधुनिक सुविधाओं से है लैस
किशनगंज.जिला स्वास्थ्य समिति, के द्वारा सदर अस्पताल में मॉडल ब्लड बैंक के रूप में अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ विकसित किया गया है.ब्लड बैंक में एक समय में कुल 300 यूनिट
किशनगंज.जिला स्वास्थ्य समिति, के द्वारा सदर अस्पताल में मॉडल ब्लड बैंक के रूप में अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ विकसित किया गया है.ब्लड बैंक में एक समय में कुल 300 यूनिट ब्लड रखने की सुविधा है एवं इसका संचालन 24 घंटे किया जा रहा है. ब्लड बैंक के माध्यम से जरूरतमंदों यथा गर्भवती महिला, दुर्धटनाग्रस्त गंभीर मरीजों एवं थैलेसिमयॉ के मरीजों को निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराया जाता है. स्वास्थ्य विभाग एवं समय-समय पर रक्त दान करने के लिए लोगों को प्रेरित करते रहता है. रक्तदान से कईयों की जान बच सकती है. वैसे रक्तदाता जो 10 या इससे अधिक बार रक्तदान करेंगे, उन्हें जिला प्रशासन के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा. एक स्वस्थ व्यक्ति 01 वर्ष में 04 बार तक रक्तदान कर सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है