मॉडल थाना मड़ैया का पुलिस अधीक्षक ने किया उदघाटन

पसराहा. एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने सोमवार को मॉडल थाना के भवन मड़ैया का उदघाटन किया. मौके पर मड़ैया थानाध्यक्ष मो फिरदौस, पसराहा थानाध्यक्ष संजय विश्वास, गोगरी डीएसपी राजन कुमार

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 10:38 PM
an image

पसराहा. एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने सोमवार को मॉडल थाना के भवन मड़ैया का उदघाटन किया. मौके पर मड़ैया थानाध्यक्ष मो फिरदौस, पसराहा थानाध्यक्ष संजय विश्वास, गोगरी डीएसपी राजन कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे. एसपी ने बताया कि मड़ैया को आधुनिक सुविधाओं से लैस माडल थाना भवन मिला है. वर्षों से मड़ैया में थाना भवन की आवश्यकता थी. उन्होंने बताया कि मॉडल थाना बनने से लोगों की समस्या जल्द से जल्द निबटाने में मददगार साबित होगा. आमलोगों की समस्या का समाधान के लिए हमारी पुलिस नये ऊर्जा के साथ काम करेंगी. जल्द ही मड़ैया थाना में मॉडल भवन से सुचारू रूप से कार्य करेगी. वहीं अब जल्द ही मड़ैया को पूर्ण थाना का दर्जा मिलेगा. बताते चलें कि मड़ैया में अपराध नियंत्रण को लेकर परबत्ता थाना के अन्तर्गत 1997 में ओपी थाना बनाया गया था. उस समय पीपड़ालतीफ पंचायत के पंचायत भवन में मड़ैया ओपी का संचालन किया जा रहा था. वर्षों से मड़ैया ओपी को थाना भवन की आवश्यकता थी, जो अब जाकर पूरी हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version