मोतिहारी के महागठबंधन प्रत्याशी पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज

अरेराज. पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र के महागठबंधन प्रत्याशी डॉ राजेश कुमार पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले को लेकर सीओ उदय प्रताप सिंह के आवेदन पर अरेराज थाना में प्राथमिकी

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 6:09 PM

अरेराज. पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र के महागठबंधन प्रत्याशी डॉ राजेश कुमार पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले को लेकर सीओ उदय प्रताप सिंह के आवेदन पर अरेराज थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई है. थानाध्यक्ष विभा कुमारी ने बतायी की शनिवार को लोकसभा के महागठबंधन प्रत्याशी डॉ राजेश कुमार द्वारा बिना अनुमति के दर्जनों वाहनों के काफिला के साथ सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर दर्शन-पूजन करने पहुंचे थे. मुख्य चौक से मंदिर तक कई राजनीतिक व माननीय के साथ पैदल चलकर वोट मांगा गया. वहीं कार्यकर्ताओं द्वारा नारे भी लगाए जा रहे थे. अधिकांश गाड़ी पर पार्टी का झंडा-बैनर लगा हुआ था, जिसका सक्षम प्राधिकार से कोई अनुमति नहीं ली गयी थी, जिसको लेकर सीओ के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version