मोतिहारी. नगर निगम मोतिहारी के वार्ड 40 हवाई अड्डा – राजाबाजार क्षेत्र की वार्ड पार्षद राज कुमारी देवी के बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गयी. टेंपो से उतरने के क्रम में हादसा हुआ. दुर्घटना के वक्त वार्ड पार्षद भी साथ थीं. वो घायल हो गयी हैं. बेटा अपनी मां (वार्ड पार्षद) को इलाज के लिए लखनऊ ले गया था. राजकुमारी इंफेक्शन से पीड़ित हैं. जिन्हें पूर्व की तरह पीजीआई में इलाज कराना था. अस्पताल के गेट पर ऑटो से दोनों उतरे ही थे कि पीछे से ट्रक ने कुचल दिया. हादसे में बेटे ऋतुराज और ऑटो चालक की मौत हो गयी. जबकि विजय चौधरी की पत्नी वार्ड पार्षद सहित छह लोग घायल हो गये. वार्ड पार्षद को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.इकलौते पुत्र थे ऋतुराज ऋतुराज इकलौते पुत्र थे. नौकरी की तैयारी कर रहे थे. एक बहन की शादी हो चुकी है. छोटी बहन अभी पढ़ाई कर रही है. सोमवार करीब पांच बजे मृतक का पोस्टमार्टम हुआ. उप मेयर डाॅ लालबाबू प्रसाद ने बताया कि शव के मंगलवार को पहुंचने की संभावना है. मिली जानकारी के अनुसार रविवार को दोनों मां-बेटे बांद्रा ट्रेन से लखनऊ गए थे. वार्ड पार्षद राजकुमारी की स्थिति गंभीर है. उनका इलाज पीजीआई में चल रहा है. घटना की जानकारी लखनऊ पुलिस ने फोन पर परिजनों को दी. जिसके बाद यहां से परिजन रवाना हो गए.
Advertisement
लखनऊ में सड़क पार करने के दौरान मोतिहारी की वार्ड पार्षद हुई घायल, बेटे की मौत
मोतिहारी नगर निगम मोतिहारी के वार्ड 40 हवाई अड्डा - राजाबाजार क्षेत्र की वार्ड पार्षद राज कुमारी देवी के बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गयी. टेंपो से उतरने के क्रम में हादसा हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement