14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृतक के भाई ने उत्पाद विभाग के एएसआई के विरुद्ध करायी प्राथमिकी दर्ज

कुर्साकांटा. गत दिनों गुरुवार की देर रात कुर्साकांटा-कुआड़ी मार्ग पर डढ़ापीपर के निकट उत्पाद विभाग टीम के वाहन से कूदकर भाग रहे दो गिरफ्तार आरोपितों में शामिल फारबिसगंज वार्ड संख्या

कुर्साकांटा. गत दिनों गुरुवार की देर रात कुर्साकांटा-कुआड़ी मार्ग पर डढ़ापीपर के निकट उत्पाद विभाग टीम के वाहन से कूदकर भाग रहे दो गिरफ्तार आरोपितों में शामिल फारबिसगंज वार्ड संख्या 05 निवासी पवन कुमार पिता कार्तिक पूर्वे की मौत हो गयी. इस मामले में मृतक के भाई गोलू पूर्वे पिता कार्तिक पूर्वे द्वारा उत्पाद विभाग के एएसआई संतोष कुमार के विरुद्ध साजिश के तहत जान से मारने को लेकर कुआड़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी के वादी के अनुसार 18/07/24 को अपराह्न करीब 05 बजे भेड़ियाड़ी पेट्रोल पंप के निकट उत्पाद विभाग के पुलिस बल गश्ती के दौरान बड़े भाई पवन कुमार पूर्वे को जबरन बाइक से उतार कर शराब पीने का आरोप लगाते हुए पुलिस वाहन में बैठा लिया. इस मामले में एएसआई छोड़ने को लेकर एक लाख रुपये की मांग की. 25 हजार रुपये देने के बाद छोड़ने पर सहमति बनी. घर आकर रुपये की व्यवस्था करने में देर हो गयी. जब रुपये लेकर घटना स्थल पहुंचा तो देखा कि भाई को लेकर उत्पाद विभाग की टीम गिरफ्तार भाई व एक अन्य को लेकर कहीं चला गया. एएसआई संतोष कुमार के मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा. उसके कुछ ही देर बाद कॉल आया कि भाई पवन कुमार पूर्वे की मौत हो गयी है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के भाई ने उत्पाद विभाग के एएसआई के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. अनुसंधान कर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. नप इओ ने आश्रय स्थल व सड़क निर्माण कार्य का किया औचक निरीक्षण प्रतिनिधि, फारबिसगंज. शहर के काली मेला मैदान के समीप स्थित आश्रय स्थल व काली मेला मैदान से सटे ऐतिहासिक ईदगाह करबला मैदान तक निर्माण किये जा रहे पीसीसी सड़क का फारबिसगंज नप ईओ सूर्यानंद सिंह ने औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में नप ईओ ने जारी सड़क निर्माण की चौड़ाई सहित लंबाई व उसकी गुणवत्ता की जांच करते हुए मौके पर मौजूद संबंधित संवेदक को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये, जबकि आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण के क्रम में नप ईओ ने आश्रय स्थल में ड्यूटी पर तैनात कर्मियों से आवश्यक पूछताछ करते हुए रजिस्टर व कागजातों की जांच करते हुए संबंधित कर्मियों को आवश्यक व महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिये. औचक निरीक्षण के क्रम में ईओ के साथ नप के प्रभारी प्रधान सहायक कामख्या नारायण उर्फ कुंदन सिंह, नप के जेई मनोज प्रभाकर सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें