मसीहियों ने मनाया ख्रीस्त राजा पर्व

खूंटी. रोमन कैथोलिक मसीही विश्वासियों ने रविवार को ख्रीस्त राजा महोत्सव मनाया. इस अवसर पर स्थानीय संत मिखाइल महागिरजाघर में सुबह पूजन अनुष्ठान किया गया. दोपहर में महागिरजाघर परिसर से

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 6:18 PM

खूंटी. रोमन कैथोलिक मसीही विश्वासियों ने रविवार को ख्रीस्त राजा महोत्सव मनाया. इस अवसर पर स्थानीय संत मिखाइल महागिरजाघर में सुबह पूजन अनुष्ठान किया गया. दोपहर में महागिरजाघर परिसर से पवित्र सेक्रेमेंट के साथ शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा चर्च से निकलकर दानी पथ गयी. वहां से भगत सिंह चौक होते हुए वापस चर्च में आकर समाप्त हुई. शोभायात्रा में कई झांकी प्रस्तुत की गयी. वहीं, शोभायात्रा के रास्ते में भी कई झांकी प्रस्तुत की गयी. इसके बाद चर्च परिसर में विशेष प्रार्थना सभा की गयी. इस अवसर पर बिशप विनय कंडुलना ने ख्रीस्त राजा पर्व के बारे में विस्तार से बताया. वहीं, अपना संदेश दिया. उन्होंने कहा कि ख्रीस्त ही हमारे लिए राजा है. लोगों को आह्वान किया गया कि यीशु के बिना समाज में पूर्ण शांति नहीं आ सकती है. उन्होंने कहा कि यीशु को राजा माने और उनकी अच्छी प्रजा के रूप में यीशु की तरह हमें सभी की भलाई और प्यार करना है. शोभायात्रा में मसीही विश्वासी यीशु हमारा राजा है, यीशु राजा की जय सहित अन्य नारे लगा रहे थे. छोटे-छोटे बच्चियां परियों के परिधान में पुष्प वर्षा करते हुए सेंक्रेमेंट के आगे-आगे चल रही थीं. शोभायात्रा में खूंटी के विभिन्न मोहल्ले व शहर के आसपास के गांवों से आये विश्वासी शामिल हुए. मौके पर जनरल वीकर फादर बिशु बेंजामिन आइंद, फादर बेनेदिक्ट बारला, फादर अमृत लकड़ा, फादर मनीष बारला, फादर आनंद बारला, विजय मिंज, फादर सुमन टोप्पो सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version