मतदान बाद प्रशासन ने ली राहत की सांस
पूर्णिया. जिले में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न होने के बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली. हालांकि मतदान के बाद दूसरे दिन वज्रगृह में ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर
पूर्णिया. जिले में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न होने के बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली. हालांकि मतदान के बाद दूसरे दिन वज्रगृह में ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यस्तता रही. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों के कारण पिछले एक माह से जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों ने चैन की नींद नहीं ली थी. दिन हो या रात सभी लगातार तैयारियों में लगातार जुटे रहे. चुनाव आयोग द्वारा 28 मार्च को चुनाव की अधिसूचना जारी किए जाने के बाद से ही सभी परेशान थे. हालांकि परेशानी अभी खत्म नहीं हुई है क्योंकि मतमणना का काम अभी शेष है. पूर्णिया लोक सभा संसदीय क्षेत्र के मतों की गणना 4 जून को होनी है. इसकी भी तैयारी प्रशासन को करनी है पर पिछले एक माह की थकान मिटाने के लिए अधिकारियों को रविवार का वक्त मिला है. सोमवार से सभी अधिकारी थकान मिटा कर कार्यों को गति देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है