12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान के तीन दिन बचे शेष, सीमावर्ती चेक प्वाइंट पर बढ़ी पुलिस चौकसी

बेलदौर. खगडिया लोकसभा चुनाव का काउंट डाउन शुरू है, मतदान के महज तीन दिन शेष बचे हैं, वही अपनी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए चिलचिलाती धूप में मौसम की

बेलदौर. खगडिया लोकसभा चुनाव का काउंट डाउन शुरू है, मतदान के महज तीन दिन शेष बचे हैं, वही अपनी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए चिलचिलाती धूप में मौसम की इस तपिश के बावजूद एनडीए एवं महागठबंधन के नेता एवं कार्यकर्ता मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें अपने पक्ष में गोलबंद करने में पूरी शक्ति झोंके हुए हैं. वही उक्त चुनाव को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने को लेकर प्रशासन भी आयोग के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से जुटे हुए हैं. प्रखंड से सटे सहरसा एवं मधेपुरा सीमावर्ती चेक प्वाइंट पर पुलिस चौकसी बढ़ा दी गयी है. वही सभी चिह्नित चेक प्वाइंट पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं पुलिस अलर्ट मोड में है. इस दौरान एक जिला से दूसरे जिला में प्रवेश करते ही सभी प्रकार के वाहनों की जांच की जा रही है. जिससे यह पता चल सके की चुनाव को प्रभावित करने के लिए किसी प्रकार की अवैध वस्तु की आवाजाही तो नहीं हो रही है. विदित हो कि आगामी सात मई को खगड़िया लोक सभा में चुनाव होना है. जबकि इसी चरण में सीमा वर्ती सुपौल एवं मधेपुरा लोकसभा का चुनाव भी प्रस्तावित है. इसके कारण सुरक्षा का चुस्त दुरुस्त व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जिला से सटे सीमावर्ती क्षेत्र सहरसा मधेपुरा जिला के सीमा बॉर्डर सकरोहर, माली के समीप बेरिकेडिंग लगाकर चेक प्वाइंट चिह्नित कर दिया गया है. जिसमें तीन शिफ्ट में पुलिस बल को तैनात कर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है, इस दौरान प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सुशील कुमार एसआई संजय कुमार तिवारी, बदरीनारायण साह समेत पुलिस बल के साथ वाहन जांच अभियान में जुटे हुए हैं. वही चेक प्वाइंट पर बढ़ी पुलिस चौकसी से उक्त रूट से मुवमैंंट करने वाले चौर, उचक्के, शराबी, एवं अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ. वही आमलोगों को भी उक्त रूट से आवाजाही करने में परेशानी बढ़ गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें