23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान केंद्रों पर गर्मी से बचने के लिए करें उपाय : आयुक्त

उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडीय आयुक्त ने कई जिलों के पदाधिकारियों के साथ की बैठक

प्रतिनिधि, हजारीबाग

भीषण गर्मी और धूप को देखते हुए मतदान केंद्रों पर पानी समेत गर्मी से बचाव के लिए

उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडीय आयुक्त ने कई जिलों के पदाधिकारियों के साथ की बैठक

प्रतिनिधि, हजारीबाग

भीषण गर्मी और धूप को देखते हुए मतदान केंद्रों पर पानी समेत गर्मी से बचाव के लिए जरूरी सामग्रियों की व्यवस्था की जाए. मतदाता और मतदान को प्रभावित करने वाली प्रतिकूल गर्मी से निपटने के लिए आवश्यक रणनीति बनाने की जरूरत है. यह बातें उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडीय आयुक्त कैथरीन किस्पोटा ने जिलों में चुनाव से संबंधित विधि व्यवस्था को लेकर प्रमंडलीय बैठक में कहीं. उन्होंने कहा कि पहले हुए लोकसभा चुनाव में राजकीय औसत से कम मतदान हुए हैं. वैसे मतदान केंद्रों में मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया जाए. कम मतदान के कारण कारणों का पता कर समस्याओं को दूर करने के लिए विशेष अभियान या स्वीप कार्यक्रम चलायें. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव की तैयारी की भी समीक्षा की. बैठक में चुनाव से संबंधित बिंदुवार समीक्षा की गयी. उपायुक्त द्वारा माइक्रो ओब्जर्वर, सेक्टर मजिस्ट्रेट, मतदान दल, पीठासीन पदाधिकारी, पोलिंग अधिकारी की प्रतिनियुक्ती, उनका प्रशिक्षण, जिलों में वाहनों की आवश्यकता और उपलब्धता की स्थिति, मतदान केंद्रों में आवश्यकता की सामग्री की स्थिति, सभी अंतरराज्यीय और अंतरजिला चेक पोस्ट की स्थिति अथवा अधिक जिलों से आछादित मतदान केंद्रों सहित कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी, उपायुक्त हजारीबाग, रामगढ़, गिरिडीह, कोडरमा, उप विकास आयुक्त धनबाद, चतरा, उप निर्वाचन पदाधिकारी हजारीबाग सहित कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें