मतदान व मतगणना को लेकर बैठक

प्रतिनिधि, गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय सूर्यगंज में पैक्स चुनाव को लेकर अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत पदाधिकारी मोहम्मद तारीक, एसडीएम संतोष कुमार, एएसपी प्रवेंद्र भारती ने

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 6:57 PM

प्रतिनिधि, गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय सूर्यगंज में पैक्स चुनाव को लेकर अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत पदाधिकारी मोहम्मद तारीक, एसडीएम संतोष कुमार, एएसपी प्रवेंद्र भारती ने मतदान व मतगणना को लेकर गुरुवार को विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की. कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में संपन्न हो. चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पैदा करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. एएसपी प्रवेंद्र भारती ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि बूथ पर किसी भी तरह की विधि व्यवस्था की समस्या नहीं हो. बूथ पर हंगामा करने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जो लोग समस्या उत्पन्न कर सकते है उन्हें भी गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए सभी बूथों पर पर्याप्त बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सुरक्षा में किसी भी तरह की कमी नहीं की जायेगी . मौके पर बीडीओ लवली कुमारी,सीओ स्नेहा सागर आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version