मतदाता जागरूकता को लेकर निकली रैली, शहर का किया भ्रमण
प्रतिनिधि, मुंगेर .. लोकसभा चुनाव को लेकर स्वीप गतिविधि के तहत मतदाता जागरूकता के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार
प्रतिनिधि, मुंगेर .. लोकसभा चुनाव को लेकर स्वीप गतिविधि के तहत मतदाता जागरूकता के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को दिव्यांगजनों के साथ पीडब्ल्यूडी जागरूकता के लिए ट्राई साइकिल रैली तथा स्कॉट एंड गाइड की रैली निकली. जिसे समाहरणालय परिसर से निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. समाहरणालय के समीप आईसीडीएस द्वारा जहां भव्य रंगोली बनाकर मतदाताओं से मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का संदेश दिया. वहीं निर्वाची पदाधिकारी द्वारा गुब्बारा उड़ा कर मतदान करने का संदेश दिया गया. रैली में शामिल दिव्यांगजन, स्कॉट एंड गाइड के कार्यकर्ता पहले मतदान- फिर जलपान, आलस को भगायेंगे-वोट करनें जायेंगे सहित अन्य नारे लगा कर मतदाताओं से वोट करने की अपील कर रहे थे. डीएम ने कहा कि जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक विभिन्न विद्यालयों, लो वीटीआर क्षेत्रों सहित अन्य स्थानों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है. कैंडल मार्च, पैदल मार्च के अतिरिक्त अन्य कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किये जा रहे है. आज दिव्यांग जनों की ओर से मतदाता जागरूकता के लिए बैट्री चालित ट्राई साइकिल रैली तथा स्कॉट गाइड द्वारा रैली निकाली गयी. जो शहर के विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए वापस समाहरणालय परिसर आकर संपन्न हुआ. रैली के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में घर से बाहर आकर वोट करने की अपील की गयी. मौके पर एडीएम मनोज कुमार, डीडीसी अजीत कुमार सिंह, स्वीप आइकॉन श्रीजा सेन गुप्ता, पीडब्ल्यूडी आइकॉन मीरा कुमारी सहित अन्य मौजूद थी.
——————————————————–बॉक्स
———————————————————-मतदाताओं को जागरूक करने 8 मई को आयेंगी मैथिली ठाकुर
मुंगेर : लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक वोटिंग को लेकर मतदाताओं को लगातार जागरूक करने करने का काम किया जा रहा है. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए 8 कई को बिहार राज्य स्वीप आईकॉन मैथिली ठाकुर मुंगेर आयेंगी. निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के लिए आगामी 8 मई इस लोकसभा के जमालपुर विधान सभा क्षेत्र के रामपुर कॉलोनी स्थित पानी टंकी मैदान में मैथिली ठाकुर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जायेगी. इस कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों की भी सहभागिता रहेगी. यह कार्यक्रम पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 1 बजे तक निर्धारित है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है